भिलाई। श्री वेंकटेश्वरा टाकीज सुपेला भिलाई में विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। फिल्म RRR मुवी दिखाए जाने के दौरान इंटरवल में थिएटर प्रबंधन द्वारा दिखाए जा रहे एक विज्ञापन को लेकर यह बवाल हुआ। इस विज्ञापन की सामग्री को लेकर विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूटा। बवाल बढ़ता देख थिएटर के मैनेजर को माफी मांगनी पड़ी और उक्त विज्ञापन दोबारा नहीं दिखाने पर सहमति बनी।
बता दें इन दिनों वेंकटेश्वरा थिएटर सुपेला में फिल्म RRR चल रही है। बुधवार को दोपहर दो बजे का शो चल रहा था इसी दौरान बड़ी संख्या में विहिप व बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों के लोग वहां पहुंच गए। कार्यक्रर्ताओं का आरोप है कि थिएटर प्रबंधन द्वारा धर्मांतरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसे लेकर थिएटर के सामने विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की।
बजरंग दल दुर्ग के विभाग संयोजक रवि निगम ने बताया कि फिल्म के इंटरवल में धर्म विशेष के प्रचार से संबंधत विज्ञापन दिखाया जा रहा है। इसे लेकर रवि निगम ने कहा कि यह मामला कहीं-न-कहीं यह धर्मांतरण कराने के एजेंडे का है। इस फिल्म में इंटरवेल के दौरान पांच मिनट का ब्रेक में विज्ञापन आता है। इसमें ईसाई धर्म का प्रचार किया जा रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि यीशू की शरण में एक न एक दिन सभी को आना होगा।
विहिप-बजरंग दल के इस प्रदर्शन को देखते हुए थिएटर प्रबंधन ने इसके लिए लिखित में माफी मांगी है और उनका कहना है इसमें उनका धर्मांतरण वाला कोई इरादा नहीं है। थिएटर प्रबंधन ने उक्त विज्ञापन को दोबारा नहीं दिखाने का भरोसा दिलाया। प्रदर्शन के दौरान सुपेला थाने की पुलिस भी मौके पर ही रही। इस विरोध प्रदर्शन में विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ ही मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।