भिलाई। होलिका दहन की रात को ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज से चोरी हुआ ट्रेलर पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने ट्रेलर को रायपुर के आगे सिमगा रोड से बरामद किया। बदमाशों ने सरिया से भरे ट्रेलर को रोड़ किनारे छिपा कर खड़ा कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
बता दें होली के दिन पुरानी भिलाई थाने में ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज से एक ट्रक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई। ट्रक मालिक अर्जुन प्रसाद सिंह ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि 14 मार्च को वह अपने ट्रेलर क्रमांक सीजी 07 एएक्स 8873 में 32 टन 760 किलो टीएमटी सरिया भिलाई स्टील प्लांट से लोड़ कराया था। सरिया की कुल कीमत 26 लाख रुपए है।
बीएसपी से लोड़ इस लोहे के सरिया को गौरीचक पटना बिहार के श्रीश्याम सेल्स AV इस्पात लिमिटेड भेजा जाना था। 14 मार्च की रात को ड्राइवर ने ट्रेलर ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज में खड़ा कर दिया था। होली के बाद वह ट्रेलर लेकर जाने वाला था। अर्जुन सिंह ने ट्रेलर की देखरेख की जिम्मेदारी ड्राइवर अजय चौधरी को दी थी। 17 मार्च को ड्राइवर ने अशोक महतों नाम के मिस्त्री को ट्रेलर देखने कहा और मरोदा अपने घर चला गया।
दूसरे दिन देखा तो ट्रेलर गायब
दूसरे दिन सुबह देखा तो ट्रेलर गायब था। अर्जुन सिंह की शिकायत पर इस मामले में पुरानी भिलाई पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान मुखबिर से तीन संदिग्धों की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने जिला गुरदासपुर अमृतसर पंजाब निवासी गुरबेन सिंह (28), गुरप्रीत सिंह (35), और अमृत पाल सिंह (21) को गिरफ्तार किया है। तीनो आरोपी अपने यहीं रहकर अपने रिश्तेदार ट्रक चलते थे।
सरिया बेचने की फिराक में थे आरोपी
पुरानी भिलाई थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल ने बताया कि तीनों आरोपी चोरी का सरिया बेचने की फिराक में थे। तीनों आरोपी ने ट्रेलर चुराकर रायपुर की ओर ले गए। सिमगा रोड पर नाले के किनारे सरिया खाली कर ट्रेलर खड़ा कर दिया था। पुलिस ने ट्रेलर के साथ चोरी को पूरा सरिया बरामद कर लिया है। फिलहाल ट्रेलर को पुरानी भिलाई थाना ला दिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।