भिलाई। उतई में रुपए डबल कराने के चक्कर में एक व्यापारी अपने 40 हजार रुपए गंवा बैठा। व्यापारी को उसके परिचित ने अपने साथियों के साथ ठग लिया। इस मामले में व्यापारी ने उतई थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज किया है। यह ठगे गए व्यापारी ने आरोपियों के कहे अनुसार बताया है। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उतई निवासी चोवाराम साहू की बाजार चौक में मोबाईल की दुकान है। चोवाराम का परिचय प्रतापगढ़ निवासी राहुल से हुई। राहुल ने चोवाराम को बताया कि उसके दोस्त रुपए डबल करने का काम करते हैं। कुछ रुपयो का इंतजाम करो तो तुम्हारे रुपए भी डबल करवाने का झांसा दिया।
इसके बाद 6 मार्च को राहुल ने मोबाईल नंबर 8533974370 और 7081123758 से फोन किया और अपने दोस्त चंद्रजीत यादव से बातचीत कराई। चंद्रजीत ने मुझसे कहा हमलोग आ रहे हैं तुम रुपए तैयार रखना। इसके बाद 7 मार्च को दोपहर 2 बजे के आसपास राजेंद्र यादव ने फोन कर पावर हाउस चौक ब्रिज के नीचे सायकल स्टैण्ड के पास बुलाया।
पुलिस के अनुसार चोवाराम ने बताया कि रुपए लेकर पावर हाउस पहुंचा तो थोडी देर बाद एक सफेद रंग की इनोवा यूपी 70 सीजेड 7041 में कुछ लोग पहुंचे। राहुल ने उनसे परिचय कराया। इन लोगों ने अपने नाम चंद्रजीत यादव ऊर्फ सोनू, शशिकांत शुक्ला और महेंद्र कुमार पटेल एवं सुशील कुमार गौतम बताया।
कार से पहुंचे लोगों ने कहा कि रुपए दो हम डबल करके देते हैं। झांसे में आकर चोवाराम ने 40 हजार रुपए उनको दे दिए। इसके बाद उन लोगों ने 18 हजार रुपए दिए और कहा कि बाकि 62 हजार रुपए 10 मिनट में आकर देते हैं कहकर वहां से निकल गए और वापस नहीं लौटे। इसके बाद चोवाराम को ठगे जाने का अहसास हुआ। इस संबंध में शिकायत पर उतई पुलिस ने मामला दज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।