तीरंदाज डेस्क। द कश्मीर फाइल्स का बॉक्स ऑफिस पर जादू लगातार जारी है। लगातार फिल्म का कलेक्शन बढ़ रहा है। यह पहली बार हुआ कि धीमी शुरुआत के बाद फिल्म लगातार हर रोज अपने की कलेक्शन का रिकार्ड तोड़ रही है। बुधवार को फिल्म रिलीज के छठे दिन 19 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म के आंकड़े देखकर ट्रेड पंडित गुरुवार को फिल्म के 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की बात कह रहे हैं।
द कश्मीर फाइल्स को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं। इसके साथ साथ प्रभास की राधे श्याम और आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी बड़ी फिल्में भी रिलीज हुई। शुरुआती कमजोरी के बाद फिल्म ने जोर पकड़ा और आज आलम यह है लोगों की जुबान पर केवल द कश्मीर फाइल्स की चर्चा है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ 1990 में कश्मीर विद्रोह के दौरान हुए कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर आधारित है।
द कश्मीर फाइल्स ने पांचवें दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं छठे दिन इसने जबरदस्त ग्रोथ दिखाई। फिल्म ने छठे दिन 19.30 करोड़ रुपये की कमाई की है। यानी अब फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 79.50 करोड़ रुपये हो गया है। विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म का दूसरे हफ्ते का कलेक्शन ज्यादा रहने की उम्मीद जताई जा रही है। जल्द ही यह 100 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश करेगी।
‘द कश्मीर फाइल्स’ की बॉक्स ऑफिस पर सफलता को रिकॉर्ड माना जा रहा है। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि कोई फिल्म पहले मात्र 3 करोड़ का कलेक्शन करती है और धीरे धीरे उसकी कमाई का ग्रोथ बढ़ता जाता है। फिल्म को दर्शकों से ही माऊथ पब्लिसिटी मिली है जिसका फायदा हुआ।
इस प्रकार रहा द कश्मीर फाइल्स की कमाई का आंकड़ा
- पहला दिन – 3.55 करोड़ रुपए
- दूसरा दिन – 8.5 करोड़ रुपए
- तीसरा दिन – 15.1 करोड़ रुपए
- चौथा दिन – 15.05 करोड़ रुपए
- पांचवां दिन -17.80 करोड़ रुपए
- छठवां दिन – 19.30 करोड़ रुपए