रायपुर। राजधानी रायपुर में बीती रात एक नशेड़ी युवक ने अपनी रफ्तार से एक युवक की जान ले ली। यही नहीं रास्ते में जो भी आया उसे ठोकर मार दी। इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। वहीं नशेड़ी युवक की कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मामला पुरानी बस्ती थाने का है। पुलिस ने नशेड़ी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी घटना सीसी टीवी में कैद हो गई है।

पुरानी बस्ती पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना बूढ़ा तालाब के सामने कैलाशपुरी रोड़ की है। देवाराज पाल नाम के शख्स ने शराब के नशे में अपनी एसयूवी ने कई लोगों को ठोकर मार दी। कार को लहाराते हुए सड़क किनारे टहल रहे लोगों को ठोकर मार दी। नशे में धुत्त कार चालक ने एक गुपचुप ठेले वाले को भी जोरदार ठोकर मार दी।
यही नहीं नशेड़ी कार चालक ने गुपचुप ठेला संभाल रहे युवक को भी कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। गुपचुप ठेले में रखा सामान दूर तक फैल गया था। मृतक युवक की पहचान लक्ष्मीकांत दोहरे(20) के रूप में हुई है। लक्ष्मीकांत दोहरे कैलाश पुरी इलाके में ही रहता था। वह गुपचुप बेचकर अपनी रोजी-रोटी चलाया करता था। रविवार की रात को भी गुपचुप बेचने के बाद वापस अपने घर लौट रहा था इस दौरान यह हादसा हो गया।
पुलिस ने पीछा कर पकड़ा
बताया जा रहा है कि गुपचुप ठेले को ठोकने के बाद भी नशेड़ी युवक देवराज पाल अपनी एसयुवी नहीं रोक रहा था। वह लोगों को ठोकर मारते हुए आगे बढ़ रहा था। इस दौरान वहां मौजूद डायल 112 की टीम ने पीछा कर उसे पकड़ा। पुलिस जब नशेड़ी युवक को पकड़ी तो वह काफी नशे में था। उसे समझ नहीं आ रहा था कि उसने क्या किया। डायल 112 की टीम उसे थाने ले आई और कार भी जब्त किया गया।
घटना सीसी टीवी में कैद
नशेड़ी युवक का यह पूरा कारनाम सड़क किनारे लगे एक दुकान के सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज की रिकार्डिंग भी ले ली है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कार चाल काफी तेजी में था और बुरी तरह से लहरा रहा था। इस दौरान सड़क किनारे चल रहे लोग उससे बचते रहे वहीं कई लोगों को उसने ठोकर मार दी। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ धारा 304 ए तहत अपराध दर्ज किया है।





































