भिलाई। जामुल पुलिस ने एक शातिर चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो कि अपने एक शौक के कारण पुलिस के गिरफ्त में आए। दरअसल इस गिरोह को पकड़वाने में उनकी बाइक पर बना बंदूक के टैटू ने बड़ी मदद की। टैटू लगे बाइक के तलाश के साथ ही तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े। इनके पास से पुलिस ने 8 लाख से भी ज्यादा का सामान जब्त किया है। यह सारा सामान इन चोरों ने जामुल थाना क्षेत्र के अलग अलग घरों से चुराया था।
जामुल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शातिर चोर गिरोह बीते 1 साल से अलग-अलग जगह चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। जामुल थाना क्षेत्र में इन चोरों ने 5 घटनाओं को अंजाम दिया। जिसकी रिपोर्ट अलग-अलग समय में होती रही। पुलिस लगातार इन आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई थी। इस दौरान पुलिस के हाथ क्लू लगा जो इन चोरों तक पहुंचने का जरिया बना।
दरअसल एक प्रार्थी के घर से इन चोरों ने एलइडी टीवी व कुछ किराना के सामान चुराए और अपनी बाइक से निकले। रात के अंधेरे में एक व्यक्ति ने इन तीनों को बाइक से जाते देखा था। आरोपियों की पतासाजी के दौरान पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ कि जिसमें उस व्यक्ति ने बाइक सवार तीनों युवकों के बारे में बताया। उक्त व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि बाइक पर बंदूक का टैटू बना हुआ है। इसके बाद पुलिस ने बंदूक के टैटू वाली बाइक की तलाश शुरू की।
इस दौरान मुखबिर से पता चला कि गुपचुप मोहल्ला कैंप 1 निवासी सुनील कुमार गुप्ता के पास एक ड्रीम युगा बाइक है उस पर बंदूक का टैटू बना हुआ है इस आधार पर पुलिस ने पहले सुनील गुप्ता को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। सुनील गुप्ता ने बताया कि उसने अपने दोस्त अंगद कुमार व राहुल मसीह के साथ मिलकर इन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। खास बात यह है कि बदुंक के टैटू वाली वह बाइक भी चोरी की ही निकली।
गुपचुप के व्यापार से था परेशान
पूछताछ में आरोपी सुनील गुप्ता ने बताया कि वह गुपचुप बेचने का काम करता है। इस काम से उसे काफी बोरियत महसूस होती थी। जिससे उसने चोरी कर आसानी से रुपए बनाने की योजना बनाई। इस योजना में उसने अंगद कुमार व राहुल मसीह को भी शामिल किया। तीनों पहले रेकी करते थे उसके बाद रात को चोरी किया करते थे। तीनों आरोपियों ने जामुल क्षेत्र में 5 घटनाओं को अंजाम दिया। पुलिस ने इनके पास से 8 लाख 17 हजार रुपए का सामान बरामद किया है। इसमें सोने चांदी के जेवर टीवी एक मोटरसाइकिल आदि शामिल है।
बुलेट चोर भी पकड़ाया
जामुल पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड क्रिकेट ग्राउंड से एक माह पहले चोरी हुई बुलेट को भी बरामद करने में सफलता पाई है। इसकी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी की तलाश की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर से पता चला कि कैंप वन निवासी परमजीत सिंह खोसा बुलेट में घूम रहा है जबकि बुलेट खरीदने लायक उनकी आर्थिक स्थिति नहीं है। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और उसके पास बुलेट रॉयल इनफील्ड बरामद किया है। आरोपी युवक ने बुलेट चोरी करने की बात कबूली। बरामद बाइक की कीमत डेढ लाख रुपए है।