तीरंदाज, भिलाई। क्या कभी आपने सोचा है कि किसी का हस्ताक्षर (signature) भी सोशल मीडिया सनसनी बन सकता है। नहीं न तो हम आपकों बता रहे हैं ऐसे ही कुछ हस्ताक्षर यानी साइन के बारे में जो सोशल मीडियां पर खूब चर्चा बटोर रहे हैं। इन हस्ताक्षरों (signature’s) को देखकर लोग सकते में हैं कि... Read More
तीरंदाज, भिलाई। क्या कभी आपने सोचा है कि किसी का हस्ताक्षर (signature) भी सोशल मीडिया सनसनी बन सकता है। नहीं न तो हम आपकों बता रहे हैं ऐसे ही कुछ हस्ताक्षर यानी साइन के बारे में जो सोशल मीडियां पर खूब चर्चा बटोर रहे हैं। इन हस्ताक्षरों (signature’s) को देखकर लोग सकते में हैं कि क्या कोई ऐसा हस्ताक्षर (signature) भी कर सकता है।
ऐसे अनोखे हस्ताक्षर (signature) करने वाले कहीं और नहीं हमारे देश में ही है। इन दिनों फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया साइट पर दो हस्ताक्षर काफी वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक तो हड्डी रोग विभाग गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के रजिस्ट्रार का है और दूसरा कर्नाटक के उप रजिस्ट्रार का है। इन दोनों अफसरों के हस्ताक्षर (signature) देख सोशल मीडिया पर लोग घनचक्कर हो रहे हैं।
तरह तरह के आ रहे हैं कमेंट्स
सोसल मीडिया पर इन हस्ताक्षरों (signature’s) को देखने वाले यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि क्या ऐसा भी कोई हस्ताक्षर हो सकता है। यही नहीं इसे देखकर तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर कहता है कि कठितम हस्ताक्षरों मे सुमार नकल करना संभव नहीं। वहीं कोई कह रहा है कि यह नक्कालों के लिए चुनौती है। इसके अलावा भी कई ऐसे कमेंट्स हैं जो इन हस्ताक्षरों (signature’s) की खासियत बता रही हैं।
हस्ताक्षर का ज्योतिष से भी संबंध
हस्ताक्षरों (signature’s) का ज्योतिष से भी संबंध होता है। आपके हस्ताक्षर से आपके व्यक्तित्व की पहचान होती है। सोशल मीडिया पर इन हस्ताक्षरों (signature’s) को देखने वाले उस व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में बता रहे हैं। एक यूजर कह रहा है यह व्यक्ति काफी उलझा हुआ हो सकता है। एक यूजर ने कहा कि हस्ताक्षर देखकर कर मालूम पड़ता है कि इन्हें किसी पर भरोसा नहीं है।
हस्ताक्षर का जीवन में बड़ा महत्व
शहर के शिक्षाविद डीएन शर्मा ने उक्त हस्ताक्षर को फेसबुक पर पोस्ट किया था। इनके पोस्ट पर ही ढ़ेर सारे कमेंट्स आ रहे हैं। पोस्ट को लेकर उन्होंने कहा कि उनके पास कहीं से आया था तो उन्होंने इसे शेयर कर दिया। इसे लेकर डीएन शर्मा का कहना है कि हमारे जीवन में हस्ताक्षर को काफी महत्च होता है। यह सही है कि हस्ताक्षर से पता चलता है आपका व्यक्तित्व कैसा है।
उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति हर समय को अपने हस्ताक्षर को एक समान नहीं रख सकता। व्यक्ति द्वारा किए गए हस्ताक्षर से यह भी पता चलता है वह कितना बिजी है। जल्दबाजी में किए जाने वाले हस्ताक्षर, आराम से किए जाने वाले हस्ताक्षर व हड़बड़ाहट वाले हस्ताक्षरों में फर्क दिखता है जो व्यक्तक के उस समय वस्तुस्थिति से अवगत कराता है।
साइन बना सोशल मीडिया सनसनी, देखकर आप भी हो जाएंगे भौचक, कमेंट भी आ रहे गजब
तीरंदाज, भिलाई। क्या कभी आपने सोचा है कि किसी का हस्ताक्षर (signature) भी सोशल मीडिया सनसनी बन सकता है। नहीं न तो हम आपकों बता रहे हैं ऐसे ही कुछ हस्ताक्षर यानी साइन के बारे में जो सोशल मीडियां पर खूब चर्चा बटोर रहे हैं। इन हस्ताक्षरों (signature’s) को देखकर लोग सकते में हैं कि क्या कोई ऐसा हस्ताक्षर (signature) भी कर सकता है।
ऐसे अनोखे हस्ताक्षर (signature) करने वाले कहीं और नहीं हमारे देश में ही है। इन दिनों फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया साइट पर दो हस्ताक्षर काफी वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक तो हड्डी रोग विभाग गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के रजिस्ट्रार का है और दूसरा कर्नाटक के उप रजिस्ट्रार का है। इन दोनों अफसरों के हस्ताक्षर (signature) देख सोशल मीडिया पर लोग घनचक्कर हो रहे हैं।
तरह तरह के आ रहे हैं कमेंट्स
सोसल मीडिया पर इन हस्ताक्षरों (signature’s) को देखने वाले यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि क्या ऐसा भी कोई हस्ताक्षर हो सकता है। यही नहीं इसे देखकर तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर कहता है कि कठितम हस्ताक्षरों मे सुमार नकल करना संभव नहीं। वहीं कोई कह रहा है कि यह नक्कालों के लिए चुनौती है। इसके अलावा भी कई ऐसे कमेंट्स हैं जो इन हस्ताक्षरों (signature’s) की खासियत बता रही हैं।
हस्ताक्षर का ज्योतिष से भी संबंध
हस्ताक्षरों (signature’s) का ज्योतिष से भी संबंध होता है। आपके हस्ताक्षर से आपके व्यक्तित्व की पहचान होती है। सोशल मीडिया पर इन हस्ताक्षरों (signature’s) को देखने वाले उस व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में बता रहे हैं। एक यूजर कह रहा है यह व्यक्ति काफी उलझा हुआ हो सकता है। एक यूजर ने कहा कि हस्ताक्षर देखकर कर मालूम पड़ता है कि इन्हें किसी पर भरोसा नहीं है।
हस्ताक्षर का जीवन में बड़ा महत्व
शहर के शिक्षाविद डीएन शर्मा ने उक्त हस्ताक्षर को फेसबुक पर पोस्ट किया था। इनके पोस्ट पर ही ढ़ेर सारे कमेंट्स आ रहे हैं। पोस्ट को लेकर उन्होंने कहा कि उनके पास कहीं से आया था तो उन्होंने इसे शेयर कर दिया। इसे लेकर डीएन शर्मा का कहना है कि हमारे जीवन में हस्ताक्षर को काफी महत्च होता है। यह सही है कि हस्ताक्षर से पता चलता है आपका व्यक्तित्व कैसा है।
उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति हर समय को अपने हस्ताक्षर को एक समान नहीं रख सकता। व्यक्ति द्वारा किए गए हस्ताक्षर से यह भी पता चलता है वह कितना बिजी है। जल्दबाजी में किए जाने वाले हस्ताक्षर, आराम से किए जाने वाले हस्ताक्षर व हड़बड़ाहट वाले हस्ताक्षरों में फर्क दिखता है जो व्यक्तक के उस समय वस्तुस्थिति से अवगत कराता है।