भिलाई। सेक्टर -5 स्थित शहीद पार्क में बुधवार को अमर शहीदों की याद में बड़ा कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने भिलाई के लोगों की भीड़ पार्क में उमड़ पड़ी। इस मौके पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा स्थल पर लोगों ने पहुंचकर देश के वीरों को श्रद्धांजलि दी। इस माके पर विधायक देवेन्द्र यादव, महापौर नीरज पाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस मौके पर विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा देश की आजादी के लिए भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव ने जो लड़ाई लड़ी और जो बलिदान दिया उसकी बदौलत आज हम चैन की सांस ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहीद उद्यान युवाओं का प्रेरणा स्रोत है जिन्होंने अपने बलिदान दिए हैं उनके आदर्शो पर चलने जज्बा शहीद पार्क में आकर मिलता है।
जल्द बनेगा रीडिंग जोन
इस मौके पर विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि जल्द ही शहीद पार्क में रीडिंग जोन बनाया जाएगा। पार्क का यह ऐसा कॉर्नर होगा जहां बच्चे अपनी पढ़ाई अच्छे से कर पाएंगे। पार्क में रीडिंग जोन का काम किया जाएगा। बड़े ही सुव्यवस्थित तरीके से रीडिंग जोन को तैयार किया जाएगा। इस जोन को बच्चों के पढ़ाई के लिए उपयुक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा ताकि बच्चें यहां पहुंचकर बिना किसी परेशानी के पढ़ सकें।
शहीद दिवस के साथ होंगे विविध आयोजन
इस मौके पर महापौर नीरज पाल ने कहा कहा कि शहीद पार्क में हर साल शहीद दिवस का आयोजन किया जाएगा। साथ ही स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम भी होंगे। इस संबंध में आज महापौर परिषद ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। आज के शहीद दिवस कार्यक्रम में जोन अध्यक्ष राजेश चौधरी एवं रामानंद मौर्या सिहत महापौर परिषद के सदस्य सभी सदस्य उपिस्थित रहे।
गीत संगीत से सजी शाम
शहीद दिवस की शाम गीत संगीत से सजी रही। शहीद दिवस कार्यक्रम के तहत देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। ओपन गार्डन में बड़ी संख्या में लोगों ने बैठकर इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। इसके अलावा लोगों ने पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन का नजारा भी देखा।