भिलाई। माइलस्टोन अकेडमी (Milestone Academy) जुनवानी में सोमवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न कक्षाओं में बेस्ट करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। स्कूल में छात्र-छात्राओं के साथ ही अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था। बच्चों को उनकी सफलता के लिए पुरस्कृत करने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
माइलस्टोन अकेडमी (Milestone Academy) में आयोजित इस कार्यक्रम की सूत्रधार डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला व एकेडमिक डायरेक्टर शुभम शुक्ला रहीं। स्कूल के 126 छात्र-छात्राओं ने पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लिया। अलग-अलग श्रेणियों में स्कूल द्वारा छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला, एकेडमिक डायरेक्टर शुभम शुक्ला ,प्रिंसिपल सरोज नाईक, वाइस प्रिंसिपल राखी सक्सेना, रश्मि सिंह के हाथों छात्र-छात्राओं ने पुरस्कार प्राप्त किये।
पुरस्कार पाकर खिले चेहरे
माइलस्टोन अकेडमी (Milestone Academy) में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में वर्ष के विभिन्न आयोजनों में बेस्ट फारफार्मेंस देने वालों के साथ की एकेडमिक कैलेंडर में स्कूल व प्रतियोगी परीक्षाओं में बेस्ट फारफार्मेंस देने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न दिए गए। स्कूल की डायरेक्टर व अन्य शिक्षिकाओं के हाथों पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए। इस दौरान बच्चों ने शिक्षकों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद भी लिया।
छात्रों को मोटिवेट करने के लिए आयोजन
कार्यक्रम के दौरान माइलस्टोन अकेडमी (Milestone Academy) की डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन छात्र-छात्राओं को मोटीवेट करना है। विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए छात्र प्रोत्साहित हों और उनमें भाग लेकर बेस्ट करें। अपना ही नहीं बल्कि अपने माता-पिता के साथ स्कूल का भी नाम रोशन करें। कार्यक्रम के अंत में डॉ. ममता शुक्ला सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।