नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव में पांच में से चार राज्यों में सत्ता हासिल करने के बाद भाजपा के संसदीय दल की बैठक मंगलवार को दिल्ली में हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां विशेष स्वागत करने के साथ ही बैठक में आगामी राज्यों में विधानसभा चुनाव के साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने परिवारवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि परिवारवाद ने इस देश को खोखला कर दिया है। हमें देश को परिवारवाद से मुक्त करना है। हमें संकल्प लेना होगा कि 2024 तक कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक परिवारवाद को खत्म करना है। पीएम ने कहा कि बीजेपी के किसी बड़े नेता के बेटे या बेटी को टिकट नहीं मिला, तो मैंने यह पाप किया है।
कश्मीर फाइल्स की तारीफ की
पीएम ने अपने संबोधन के दौरान कश्मीर में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्मों से सच सामने आता है और जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं उनकी मंशा सच को दबाने की है। अभिव्यक्ति की आजादी का झंडा लेकर हमेशा घूमने वाला पूरा समूह हैरान रह गया है। महात्मा गांधी के जीवन पर फिल्म बनाकर दुनिया के सामने रखने के लिए उस समय अगर किसी ने साहस के साथ काम किया होता, तो हम मैसेजिंग कर पाते। पहली बार किसी विदेशी ने गांधी की फिल्म बनाई और जब उन्हें ऑस्कर मिला, तो दुनिया को पता चला कि गांधी इतने महान व्यक्ति हैं।
इस फिल्म को बीजेपी शासित आठ राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है, जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और गोवा राज्य शामिल हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने तो प्रदेश की सभी पुलिसकर्मियों को यह फिल्म देखने के लिए छुट्टी का ऐलान किया है। राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पुलिसकर्मी ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देखने जाने के लिए छुट्टी ले सकते हैं। इसके लिए डीजीपी को निर्देश जारी कर दिया गया है।
बताते चलें कि कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित ‘द कश्मीर फाइल्स’ अभी सबसे ज्यादा चर्चा में है। भले ही फिल्म का प्रमोशन बहुत ज्यादा नहीं हुआ हो लेकिन इसे जबरदस्त माउथ पब्लिसिटी मिल रही। इसी का नतीजा है सिनेमाघरों में फिल्म को देखने के लोग उमड़ पड़े हैं। पहले तीन दिनों के कलेक्शन के बाद फिल्म ने 325 फीसदी कमाई कर ली थी, जबकि सोमवार को चौथे दिन का कलेक्शन 15 करोड़ रुपए से अधिक रहा है। फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी जैसे बड़े कलाकार हैं।