भिलाई। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस को आज हर कोई अलग अलग तरह से सेलीब्रेट कर रहा है। कहीं महिलाओं का सम्मान हो रहा है तो कहीं महिलाओं की उपलब्धि के लिए उन्हें शाबाशी मिल रही है। इसी कड़ी में दुर्ग में एक मिठाई दुकान के संचालक ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर युवतियों व महिलाओं को फ्री में गुपचुप खिलाने का फैसला किया है।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दुर्ग तरूण सिनेमा के पास स्थित अग्रवाल मिष्ठान भंडार द्वारा एक अलग ही तरह का सेलीब्रेशन प्लान किया गया है। दुकान संचालक द्वारा अंतरराट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं, युवतियों, किशोरियों व बच्चियों को फ्री में गुपचुप खिलाने का निर्णय लिया है। मंगलवार शाम को इस दुकान में फ्री में गुपचुप खिलाया जाएगा। इसके लिए विशेष तैयारियां भी की गई है।
ऐसे आया इसका आईडिया
अग्रवाल मिष्ठान भंडार के संचालक ज्ञानचंद अग्रवाल ने कहा बताया कि यह कॉन्सेप्ट उनकी भतीजी सरीता अग्रवाल का है। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस को इस खास तरह से सेलीब्रेट करने का आईडिया आया। हमसे चर्चा की तो हमने सहमति दे दी। दरअसल इस सेलीब्रेशन के जरिए हम लोगों को हमारे गुपचुप के स्वाद से परिचित कराना चाहते हैं। इससे लोगों को यहां के गुपचुप का स्वाद पता चलेगा।
नहीं रखा कोई टारगेट
ज्ञानचंद अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने गुपचुप के लिए किसी प्रकार का टारगेट नहीं रखा है। जितने लोग आ जाएं उन्हें फ्री में गुपचुप खिलाया जाएगा। शाम पांच बजे से दुकान बंद होने तक महिलाएं, युवतियां व बच्चियां यहां आकर फ्री में गुपचुप खा सकती हैं। हमने इस खास सेलीब्रेशन के प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। काफी लोगों तक इसका संदेश भी पहुंचा है।
बालदिवस पर भिलाई के संगम डेयरी ने बांटी थी बच्चों को पेस्टी
इससे पहले भी एक बार फ्री का कॉन्सेप्ट चला है। बाल दिवस के मौके पर भिलाई के संगम डेयरी के संचालक ने फ्री में बच्चों को पेस्टी बांटी थी। इस दौरान सैकड़ों बच्चों को संचालक द्वारा पेस्टी देकर बाल दिवस सेलीब्रेट किया था। संगम डेयरी के संचालक के इस कार्य का कई दिनों तक चर्चा होती रही।