तीरंदाज, इंदौर। इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 29 मार्च का राशिफल। इसके साथ ही ज्योतिषीय उपाय, जो आपके जीवन को आसान बनाने के साथ ही आपको मानसिक शांति देंगे। जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे…
मेष – राजनीतिक व्यर्थ यात्रा बन सकती है किए गए प्रयास सफल होंगे। मन खिन्न रहेगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग- लाल, शुभ अंक- 5
वृषभ – भाग्योदय के सफल योग हैं। लंबी यात्रा के योग बन रहे हैं। पेट संबंधी विकार से बचने के लिए लौकी का सूप तथा भगवान शिव पर जल चढ़ाएं।
शुभ रंग- पीला, शुभ अंक- 7
मिथुन – सफलता आज आपके द्वार दस्तक देगी। नए प्रोजेक्ट एवं अपने बॉस से तालमेल सुगम रहेगा। हल्का व्यायाम एवं दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग- लाल, शुभ अंक- 5
कर्क – वृद्धजनों का आशीर्वाद मिलेगा तथा सलाह से व्यापार में उचित निर्णय लेने में समर्थ होंगे। स्वास्थ्य लाभ होगा। सूर्य के दर्शन कर सूर्य को जल चढ़ाएं।
शुभ रंग- ब्राउन, शुभ अंक- 3
सिंह – थोड़ा आलस्य रहेगा। अस्त-व्यस्त दिनचर्या से ग्रसित रहेंगे। नेत्र संबंधी विकार एवं धन हानि के योग हैं। भगवान भैरव का पूजन तथा भैरव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग- सफेद, शुभ अंक- 7
कन्या – परिजनों द्वारा सताए जा सकते हैं। घनिष्ठ संबंधी को दिया हुआ धन वापस नहीं लौटने से चिंतित होंगे। ओम हं हनुमते नमः का पाठ करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग- नारंगी, शुभ अंक- 8
तुला – हर क्षेत्र में आपकी विजय होगी और कोर्ट कचहरी के मामले सुलझेंगे। शिव चालीसा का पाठ और ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग-ब्राउन , शुभ अंक- 9
वृश्चिक – आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना और अपने विचारों के प्रश्नों के उत्तर प्राप्त होने से मन में उत्साह बना रहेगा। महालक्ष्मी के मंदिर में कमल का पुष्प चढ़ाएं।
शुभ रंग-हरा, शुभ अंक-6
धनु – पारिवारिक विवाद एवं व्यापार व्यवसाय में बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं। अपने आत्म बल से समस्या समाधान ढूंढने में सफल होंगे। शनि मंदिर जाकर तेल का दीपक लगाएं।
शुभ रंग- पीला, शुभ अंक- 8
मकर – विपरीत परिस्थितियों में भी आप अपने रास्ते खोज लेंगे। संध्या काल में खुशखबरी मिलने के योग हैं। शंकर जी पर दही से अभिषेक करें एवं ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग- काला, शुभ अंक 1
कुंभ – किसी मांगलिक कार्य में जाना हो सकता है। आज आपका दिन उत्साह से परिपूर्ण होगा। नए कार्य बनेंगे। ओम प्रां प्रीं प्रों शनैश्चराय नमः का जाप करें और गाय को रोटी खिलाना है।
शुभ रंग- नीला, शुभ अंक 9
मीन – विदेश यात्रा या कहीं बाहर जाना पड़ सकता है। मन प्रसन्न रहेगा तथा कार्य में वृद्धि होगी। भगवान शिव की आराधना करें और गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं।
शुभ रंग- लाल, शुभ अंक- 8
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।