तीरंदाज डेस्क। दिल्ली का सीएम बनने के बाद 20 से ज्यादा फिल्मों को प्रमोट करने व कई कमर्शियल फिल्मों को टैक्स फ्री करने वाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स का मजाक उड़ा रहे हैं। फिल्म को टैक्स् फ्री करने की मांग पर उनके द्वारा दिया गया बयान अब सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है। यूजर्स उनके पुराने ट्विट्स पोस्टकर उनकी खिंचाई कर रहे हैं।
बता दें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक दिन पहले दिल्ली विधानसभा में फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की मांग की आलोचना की। उन्होंने कहा कि एक फिल्म निर्देशक करोड़ों कमा रहा है और भाजपा के लोग पोस्टर लगा रहे हैं। उन्होंने कह दिया कि यदि यह फिल्म सभी को फ्री में दिखानी है तो यू-ट्यूब पर अपलोड़ कर दो। टैक्स फ्री करने की क्या जरूरत है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल यहीं नहीं रुके उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीरी पंडितों के नाम पर करोड़ों कमाया जा रहा है। केजरीवाल ने भाजपा नेताओं को अपने दिमाग से सोचने तक की नसीहत दे डाली। इधर अरविंद केजरीवाल का विधानसभा में भाषण के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे।
इस दौरान यूजर्स ने उन कमर्शियल फिल्मों को गिना दिया जिसका अरविंद केजरीवाल ने प्रमोशन किया और उन फिल्मों की लिस्ट डाल दी जिन्हें टैक्स फ्री किया। लोग सीधे इन फिल्मों की लिस्ट डालकर सवाल कर रहे हैं कि यदि ऐसी फिल्मों को टैक्स फ्री किया जा सकता है तो कश्मीर फाइल्स को क्यों नहीं।
इन फिल्मों को दिल्ली सरकार ने किया टैक्स फ्री
दिल्ली के सीएम केजरीवाल सरकार ने पिछले साल दिसंबर में आई रणवीर सिंह की 1983 के विश्वकप जीत पर बनी फिल्म ’83’ को टैक्स फ्री किया था। इससे पहले दिल्ली सरकार ने अक्टूबर 2019 में तापसी पन्नू की फिल्म ‘सांड की आंख’ व 2016 में स्वरा भास्कर की फिल्म ‘निल बट्टे सन्नाटा’ को भी टैक्स फ्री घोषित किया था। अब यूजर्स का सवाल है कि द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने में क्या दिक्कत है।
इन फिल्मों की तरीफ कर देखने की अपील
इसके अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आर्टिकल 15, MOM, सीक्रेट सुपरस्टार, मसान, गब्बर इस बैक, वंस अपॉन ए टाइम इन बिहार जैसी फिल्मों की तारीफ कर लोगों से इन्हें देखने की अपील कर चुके हैं। यानि एक तरह से दिल्ली के सीएम इन फिल्मों की प्रमोशन में लगे रहे। यूजर्स ऐसे कई पुराने ट्विट्स को पोस्ट कर दिल्ली के सीएम की खिंचाई कर रहे हैं।