जांजगीर चांपा। हसदेव नदी में बहती हुई नवजात बच्ची का शव मिलने से हडकंप मच गया है। जिले के नवागढ़ क्षेत्र में सुबह एक ग्रामीण जब नहाने पहुंचा तो उसे पानी में शव मिला। शव को बाहर निकालने के बाद उसे पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम कराया है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर शव कहां से बह कर आ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर चांपा से केरा की ओर नवागढ़ के ग्राम पंचायत पेंड्री स्थित हसदेव नदी में आज सुबह एक नवजात बच्ची का शव नदी में मिला। विष्णु पटेल नाम का व्यक्ति रोज नदी में नहाने जाता है आज भी वह नदी में नहाने गया। इस दौरान पास में मछली पकड़ रहे कुछ युवकों ने नदी में बच्ची के शव को देखकर विष्णु पटेल को बताया।
इसके बाद विष्णु पटेल ने नवजात बच्ची का शव बाहर निकाला और डायल 112 को सूचना दी। सूचना के मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। जांच में पता चला है कि बच्ची हाल की पैदा हुई है। किसी ने इसे नदी में बहा दिया है। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नवजात को कहां से नदी में फेंका गया। वहीं आसपास पूछताछ में पुलिस को इसकी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।
नवजात शव मिलने की सूचना पुलिस ने गांव के सरपंच को भी दिया है। वहीं आसपास के गांवों में यह पता लगाया जा रहा है कि हाल के दिनों में किसी गर्भवती महिला का प्रसव हुआ है। पुलिस को शक है कि किसी ने अपना पाप छिपाने यह हरकत की है। वहीं पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि हो सकता है किसी ने बेटे की चाह में बेटी की बली चढ़ा दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।