नोएडा। नोएडा की सड़कों पर रात करीब 11 बजे पीठ में एक बैग टांगे हुए एक युवक दौड़ता चला जा रहा था। फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी भी इसी दौरान वहां से कार से गुजर रहे थे। उन्होंने पहले तो उस युवक का वीडियो बनाया और फिर उसके पास कार ले जाकर पूछा कि आखिर वह रात में इस तरह बेतहाशा भागते हुए कहां जा रहा है। फिल्म निर्माता के पूछने पर युवक बताता है कि सेना में भर्ती होने के लिए वह रोजाना इस तरह का अभ्यास करता है।
यह बात बोलकर उसने फिल्म निर्माता का दिल जीत लिया। इसके बाद उन्होंने इस वीडियो को रविवार को ट्विटर पर शेयर किया, जो अब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी रीट्वीट किया है।
फिल्म निर्माता ने बताया कि उन्होंने युवक को इस तरह दौड़ता देख कार से घर छोड़ने के लिए ऑफर भी दिया। मगर, लेकिन युवक ने मना कर दिया और कहा कि वह सेना में शामिल होने के लिए तैयारी कर रहा है। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का निवासी प्रदीप ने बताया कि वह नोएडा सेक्टर 16 से अपने घर बरौला तक रोजाना 10 किलोमीटर दौड़ता है क्योंकि उसके पास इसके अलावा समय नहीं मिलता है।
देखें वीडियो
https://twitter.com/i/status/1505589653977583620
प्रदीप ने आगे बताया कि उसकी उम्र महज 19 साल है और वह मैकडॉनल्ड्स कंपनी में काम करता है। यहां से छुट्टी होने के बाद वह रोजाना रात 11 बजे दौड़कर अपने घर जाता है। वीडियो में वह यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि वह अपने भाई के साथ रहता है और उसकी मां का अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रदीप के इस वीडियो और जोश को देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है।