भिलाई। शहर में बेजुबान जानवरों की केयरिंग के लिए मेडिकल होम शुरू किया गया है। छत्तीसगढ एनिमल सेवियर सोसायटी, भिलाईनगर द्वारा सेक्टर-1 बीएसपी हॉस्पिटल के सामने छत्तीसगढ एनिमल सेवियर मेडिकल होम का शुभारंभ किया गया। दुर्ग रेंज के आईजी ओपी पाल ने इसका उद्घाटन किया। इसके साथ ही शहर में बेजुबान जानवरों के लिए एक केयरिंग व मेडिकल सेंटर मिल गया।
बता दें छत्तीसगढ एनिमल सेवियर सोसायटी ने शहर में पशुओं को बचाने तथा उनके देखभाल व चिकित्सा में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। संस्था की अध्यक्ष डॉक्टर अंजली सिंह ने बताया कि बेजुबान पशुओं के जुबान को समझना अपने आप में एक चुनौतिपूर्ण कार्य है। बेजुबान जानवरों के दर्द को समझ कर उन्हें निशुल्क इलाज करना अपने आप में एक बड़ा पुण्य कार्य है। इस काम में युवाओं की एक टीम भी काम कर रही है।
अब तक 590 से अधिक जानवरों का इलाज
संस्था द्वारा अब तक 590 से अधिक गाय व कुतों का नि:शुल्क इलाज किया गया है। इसके अलावा संस्था में 175 से अधिक कुतों की नसबंदी के साथ ही 90 से अधिक आवारा कुतों को देखभाल के लिए गोद लिया गया है। गर्मी मे जानवरों को पानी पीने के लिए विभिन्न स्थानो पर 75 टब बांटे। यही नहीं लॉकडाउन के दौरान घूम घूम कर जानवरों को भोजन भी दिया गया। संस्था द्वारा यह सभी कार्य पूरी तरह नि:शुल्क किया जा रहा है।
अब संस्था ने इसके आगे ले जाते हुए छत्तीसगढ एनिमल सेवियर मेडिकल होम खोला जा रहा है जो इन बेजुबान जानवरों के दर्द और मर्ज को दूर करने में अहम भूमिका निभायेगा। इस संस्थान में बेजुबान जानवरों को नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। खासकर आवारा मवेशी व डॉग जिनकी कोई सुध नहीं लेता ऐसे जानवरों का यहां पूरी देखभाल के साथ इलाज किया जाएगा।
संस्था में यह युवा दे रहे हैं सेवाएं
छत्तीसगढ एनिमल सेवियर सोसायटी संस्था में युवा बड़ी संख्या में जुड़े हैं। संस्था की अध्यक्ष, डॉ. अंजली सिंह, उपाध्यक्ष आकाश साहू, सचिव अमित चौधरी, सहसचिव हैं। अंकिता सहाय, जयदेव शुक्ला, आदर्श राय, निहारिका दासगुप्ता, निकलेश, अभिषेक नेमा, साई प्रिंस, अजनेश कुमार, दीक्षा साहू, नचिकेत सिंह, पलाश कुमार, भूपेंद्र कुमार, शुभांगी झा, सुरभि सिंह, एनीई रैक्श, ईशा पटेल आदि युवा इस संस्था के माध्यम से सेवा कर रहे हैं।
छत्तीसगढ एनिमल सेवियर मेडिकल होम के शुभारंभ अवसर पर आईजी ओपी पाल, एसएसपी बीएन मीणा, बीएसपी के कार्यपालक निदेशक केके सिंह, सेन्ट्रल एक्साइज के सेवानिवृत्त डिप्टी कमिश्नर अशोक कुमार सिंह, नगर सेवा विभाग के जीएम यूके झा, छत्तीसगढ वैटनेरी कालेज अंजोरा के डीन एसके तिवारी, पार्षद लक्ष्मीपति राजू विशेष रूप से उपस्थित रहे।