बीजापुर। तीन माह पहले पुलिस के सामने हथियार डालने वाले नक्सली का अपहरण कर लिया गया है। बाजार गए सरेंडर नक्सली को ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे माओवादी बीच बाजार उठा ले गए। अगवा किए गए पूर्व नक्सली का नाम चन्नूराम माड़वी है। मंगलवार को वह बाजार गया था उसके वह नहीं लौटा। उसकी पत्नी ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस अगुवा पूर्व नक्सली की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के मिरतूर थाना क्षेत्र जप्पेमरका गांव का रहने वाला चन्नूराम माड़वी भैरमगढ़ इलाके में जनमिलिशिया मेंबर के रूप में काम करता था। वह नक्सली संगठन छोड़ हैदराबाद चला गया था और तीन महीने पहले वो बीजापुर लौटा था। इसके बाद उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। कुछ दिन पहले नक्सलियों ने चन्नुराम की हत्या की कोशिश भी की थी।
बताया जा रहा है चन्नुराम नक्सलियों के डर से अपने गांव नहीं जाता था। दो सप्ताह पहले ही जप्पेमरका से यहां आए। चन्नूराम माड़वी अपनी पत्नी पांडे माड़वी और 4 बच्चों के साथ शांतिनगर में रहना शुरू किया था। मंगलवार को वो किसी काम से गंगालूर के बाजार चला गया था। जहां ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे गंगालूर एरिया कमेटी के माओवादियों ने उसका अपहरण कर लिया। पुलिस सरेंडर माओवादी का पता लगा रही है फिलहाल उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
पत्नी ने नक्सलियों से की पति को छोड़ने की अपील
इधर चन्नुराम की पत्नी पांडे माड़वी ने नक्सलियों से अपने पति को छोड़ने की अपील की है। मंगलवार को ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे नक्सलियों ने जब चन्नुराम को अगवा किया तब उसके साथ उसके रिश्तेदार बामन पोड़ियामी और मोटू कुड़ामी भी थे। बामन पाडियामी ने बताया कि चन्नुराम को नक्सली उठाकर ले गए हैं। उसने बताया कि ले जाने वाले कुछ नक्सलियों को वह पहचानता भी है। बहरहाल पुलिस अगुवा नक्सली की पता तलाश में जुटी हुई है।