भिलाई। टाउनशिप में गुरुवार को क्रिकेट मैदान पर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष यहां के एक कांग्रेस पार्षद का था। दोनों पक्षों में विवाद इतना बड़ा कि मारपीट की नौबत आ गई। इस मामले में कांग्रेस पार्षद चार युवकों के खिलाफ भिलाई नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। वहीं दूसरी पक्ष के युवक ने भी कांग्रेस पार्षद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। भिलाई नगर पुलिस ने काउंटर केस दर्ज किया है।
भिलाई नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 69 के पार्षद कोमलदास टंडन ने अपने साथ मारपीट किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। हॉस्पिटल सेक्टर निवासी पार्षद कोमल दास टंडन ने अपनी शिकायत में बताया कि आज सुबह क्रिकेट मैदान में विवाद की सूचना पर समझाइश देने गया था। इस दौरान अरूण नाम के युवक को समझाने पर वह आक्रोशित हो गया और गाली गलौच कर हाथापाई करने लगा।
पार्षद ने बताया कि अरुण के साथी सेमुअल डेविड एवं उसके दोनो बेटे शारुन एवं साहिल ने पास में रखे बैट से मारपीट की। जिससे पार्षद व दोनों युवकों को चोट आई। इस मामले में भिलाई नगर पुलिस ने अरुण, सेमुअल डेविड, शारुन व साहिल के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया।
दूसरे पक्ष ने भी की शिकायत
इधर दूसरे पक्ष से अरुण ने भी पार्षद कोमलदास अंडन, सुंदर राव व अनमोल के खिलाफ मारपीट व गाली गलौच करने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने बताया कि अनमोल राव क्रिकेट खेलने आया था तो उसके साथियों ने नहीं खिलाया। इसके बाद वह पार्षद व अपने पिता सुंदर राव को बुलाया और हमार साथ गाली गलौच व मारपीट की।
दोनों पक्षों पर काउंटर केस दर्ज
इस मामले में भिलाई नगर थाना प्रभारी एमएल शुक्ला ने बताया कि वार्ड 69 के पार्षद कोमल दास् टंडन ने अरूण व उसके साथियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं अरुण ने भी पार्षद व उसके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामले में दोनों पक्षों पर धारा 323, 294, 506, 34 के तहत काउंटर केस दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।