बैकुंठपुर। पिकनिक मनाने शनिवार को पहुंचे युवकों के साथ बड़ा हादसा हुआ था। तीन युवकों के जलप्रपात में डूबने से मौत हो गई। एक का शव 24 घंटे के बाद देर शाम मिल पाया। शनिवार की रात तक खोज-बीन के बाद दूसरे दिन रविवार को फिर रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
बता दें कि मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ के रमदहा जलप्रपात पहुंचे 13 युवकों में से तीन शनिवार की दोपहर को नहाने के दौरान डूबकर मौत हो गई। काफी खोजबीन के बाद 2 युवकों का शव बरामद किया गया था, जबकि तीसरे की तलाश रात तक जारी रही। बताया गया कि जब तीन युवक पानी में नहाने उतरे तो वे गहराई की ओर चले गए। जब तक अन्य दोस्त उन्हें बचाने की कोशिश करते तीनों की डूबकर मौत हो गई। सूचना पर रेस्क्यू की टीम पहुंचकर डूबे युवकों का शव निकालने में जुटी रही।
कोरिया जिले के भरतपुर विकासखंड के कोटाडोल थाना इलाके में रमदहा जलप्रपात स्थित है। यहां काफी संख्या में मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के लोग पिकनिक मनाने व घूमने आते हैं। शनिवार को मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के मानपुर से 13 युवक एक साथ पिकनिक मनाने यहां आए थे।
दोपहर करीब 12-01 बजे के बीच सभी युवक पानी में नहा रहे थे। इसी बीच 3 युवक अचानक गहरे पानी की ओर चले गए। इस दौरान डूबने से तीनों की मौत हो गई। युवकों की डूबने की खबर लगते ही वहां पहुंचे अन्य लोगों में भी दहशत पैदा हो गई। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली तो वे रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। रेस्क्यू टीम ग्रामीणों की मदद से डूबे युवकों के शवों की खोजबीन की गई। काफी मशक्कत के बाद विमल गुप्ता पिता तुलसी गुप्ता 24 वर्ष व रामकिशोर पटेल 26 वर्ष का शव बरामद कर लिया गया, जबकि दीपक गुप्ता पिता कुंज बिहारी गुप्ता 27 वर्ष के शव की तलाश शनिवार हो ही रात तक जारी रही।
अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू टीम वहां से लौट गई। रविवार की सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरु किया गया। मनेन्द्रगढ़, एसडीओपी राकेश कुर्रे के अनुसार घटना स्थल पर पुलिस टीम फिर से अभियान में लगी रही। रविवार को तीसरे युवक दीपक कुमार गुप्ता (25) पुत्र कुन्ज विहारी गुप्ता का शव 24 घंटे के बाद मिल पाया। मृतक मध्य प्रदेश के उमरिया के ग्राम मानपुर के रहने वाला है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(TNS)