भिलाई। धमधा क्षेत्र की दो नाबालिग बहने अचानक लापता हो गई। दिनभर खोजबीन के बाद जब दोनों का पता नहीं चला तो परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। नाबालिग बच्चों का मामला होने के कारण पुलिस ने भी तत्कान अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस की मेहनत से तीन दिन बाद दोनों नाबालिग बहने हैदराबाद में मिली। दोनों को धमधा वापस ला दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 4 मार्च को धमाधा निवासी एक शख्स ने पहुंचकर अपनी दोनों बेटियों के लापत होने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने बताया कि 4 मार्च को उनकी दोनों बेटियां कहीं चली गई हैं दोनों का कुछ पता नहीं चल रहा। शिकायत कर्ता पिता ने बताया कि उनकी उम्र क्रमश: 14 व 15 वर्ष है। दोनों बिना बताएं कहीं चली गई हैं।
परिजनों ने दोनों नाबालिगों की काफी तलाश की। आसपास देखा रिश्तेदारों के घर पता लगाया लेकिन कहीं उनका पता नहीं चला। शिकायत कर्ता ने पुलिस को एक मोबाइल नंबर बताया जो उसकी बड़ी बेटी के पास था। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मोबाइल को लोकेशन ट्रेस किया। मोबाइल लोकेशन हैदराबाद का मिला। इसके बाद एक टीम को हैदराबाद रवाना किया गया।
कन्सट्रक्शन एरिया में मिली दोनों बहनें
हैदराबाद गई टीम को दोनों बहने कन्सट्रक्शन एरिया में मिली। वहां बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के प्रवासी काम कर रहे हैं। वहां दोनों बहने काम कर रही थी और साइट पर बने चॉल में ही रह रही थी। पुलिस की टीम दोनों बहनों को सकुशल वापस लेकर पहुंची। फिलहाल दोनों नाबालिगों को सीडब्ल्यूसी को सौंपा गया है। विस्तृत पूछताछ के बाद ही उनके घर से इस प्रकार जाने का कारण पता चलेगा।
पढ़ाई के नाम पर डांटते थे पिता
धामधा थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने बताया कि दोनों नाबालिगों के लापता होने के बाद परिजनों से पूछताछ की गई थी। खास कारण तो पता नहीं चला लेकिन बच्चों की मां ने बताया कि पढ़ाई को लेकर उनके पिता डांटते थे। टीआई त्रिपाठी ने बताया कि संभवत: उनके घर से जाने का यही कारण हो सकता है।