तीरंदाज, रायगढ़। रायगढ़ जिले में सोमवार को बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां दो मालगाड़ियों में टक्कर हो गई। इसके कारण 18 बोगियां पटरियों से उतर गई हैं। हादसा शाम करीब सवा चार बजे का बताया जा रहा है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। हादसे के कारण इस रूट पर कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के जामगांव रेलवे स्टेशन के पास की है। ट्रैक पर कोयले से लदी एक मालगाड़ी पहले से खड़ी थी। इस दौरान पीछे की ओर से सरिए से लदी दूसरी मालगाड़ी ने ठोकर मार दी। इसके कारण लगभग 18 वैगन बेपटरी हुई है | सूचना मिलते ही राहत कार्य के लिए ब्रजराजनगर, रायगढ़ तथा बिलासपुर से राहत गाडियों के साथ संबन्धित विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों की टीम घटना स्थल पहुंच गई है।

जामगांव में ट्रेन हादसा
इस हादसे के कारण अप व डाउन दोनों लाइन प्रभावित है। इसके कारण बिलासपुर, रायगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों का शेड्यूल बिगड़ गया है। इसके कारण गाड़ी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल आज रद्द रहेगी | वहीं गाड़ी संख्या 08735 बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल 29 मार्च को रद्द कर दिया गया है।

रायगढ़ के जामगांच रेलवे स्टेशन के पास हादसा
आधे रास्ते में समाप्त होने वाली ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 08263 टीटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल आज झारसुगुड़ा रोड़ स्टेशन में समाप्त होगी |
- गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल आज किरोड़ीमल स्टेशन में समाप्त होगी |
- गाड़ी संख्या 12070 गोंदिया-रायगढ़ जन शताब्दी आज रायपुर डिवीजन के बिल्हा में समाप्त होगी |
आज रवाना होने वाली यह ट्रेने परिवर्तित मार्ग से होंगी रवाना
- गाड़ी संख्या 12809 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखोली मार्ग से रवाना होगी |
- गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-लखोली मार्ग से रवाना होगी |
- गाड़ी संख्या 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखोली मार्ग से रवाना होगी |
- गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा-एलटीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से रवाना होगी|
- गाड़ी संख्या 22845 हटिया-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से रवाना होगी |
- गाड़ी संख्या 17322 जसीडीह-वास्को डिगामा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से रवाना होगी |