भिलाई। महाशिवरात्रि के मौके पर भिलाई में भोलेबाबा की बारात निकाली गई। इंदिरा नगर हथखोज से शुरू होकर बाबा भोलेनाथ की भव्य बारात ट्रांसपोर्टनगर रोड, केनाल रोड, बोल बम चौक, नंदी तिराहा होते हुए जोन 1 व जोन 2 एप्रोच रोड़ से निकलकर दुर्गा मंच पर समाप्त हुई। इस बार शिव की बारात में खास आकर्षण लेजर शो का रहा। आसमान में शानदार लाइट के साथ हर हर महादेव व जय श्रीराम का जयघोष देखने को मिला।
बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा निकाली गई बाबा की भव्य बारात मुख्य आकर्षण केनाल रोड पर दिखा। जीरो प्वाइंट से जैसे ही बारात केनाल रोड खुर्सीपार में दाखिल हुई लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। इस दौरान केनाल रोड़ के दोनों ओर बाबा की बारात देखने लोगों को भारी भीड़ जमा हो गई। रंगारंग आतिशबाजी के साथ बाबा की बाबा की बारात के साथ देवी देवता, भूत पिशाच सभी झूमते गाते चल रहे थे।
केरल व आंध्रप्रदेश के साथ प्रदेश की 121 झांकियां
बाबा की बारात में केरल व आंध्र प्रदेश के साथ ही प्रदेश की 121 झांकियों को स्थान दिया गया। इसमें आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के कलाकारों ने देवी देवताओं के रूप के रूप में आकर्षक दिखे। वहीं केरल के कलाकारों ने भी अपना कल्चर दिखाया। इसके अलावा बारात में शिव पार्वती, भूत पिशाच, देव दानव व बंदर भालू की वेशभुषा में कई कलाकार दिखे।
बारात के साथ केरल की 6 झांकिया शामिल हुई जिसमें शिव पार्वती, गणेश, हनुमान सहित अन्य देवी-देवताओं के स्वरूप में कलाकार दिखे। इसके अलावा विजयवाडा आंध्रप्रदेश से भी इस बार 6 अलग-अलग झांकियां शामिल की गई। इन झांकियों में भी भगवान के विभिन्न रूप दर्शाए गए। इसके अलावा छत्तीसगढ़ दुर्ग-भिलाई, रायपुर, राजनांदगांव, बालोद-बेमेतरा आद जिलों से 121 झांकिया शामिल की गई।
रामदरबार व भगवान श्रीकृष्ण की लीला भी दिखी
शिव की बारात में रामदरबार, श्रीकृष्ण लीला, हनुमान, शिव तांडव स्वरूप, शिव -पार्वती विवाह, शेषनाग, नरसिंह अवतार, मां काली का स्वरूप, राधाकृष्ण की प्रेमलीला की झांकियों ने भी लोगों को आकर्षित किया। बारात में राउत नाचा, अखाड़ा, पंथी नृत्य, डीजे, घुमाल व बैंड की धुन के साथ नाचते गाते भक्त जोन-2 दुर्गा मंच के पास आयोजित शिव पार्वती के विवाह में शामिल हुए।
जनप्रतिनिधियों को दिए स्मृति चिह्न
बारात निकालने से पहले बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह द्वारा बारात में शामिल होने पहुंचे जनप्रतिनिधियों को स्मृतिचिह्न भी भेंट किया। इस दौराम मंच पर दुर्ग के सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री राम सेवक पैकरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस मौके पर दया सिंह ने बारात में पहुंचे सभी लोगें को अभवादन किया और इसके बाद बारात निकली।