Tirandaj Desk। कश्मीरी पंडितों के विस्थापन का दर्द और उन पर हुए अत्याचार को दिखाने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ लगातार बॉक्स ऑफिस में झंडे बुलंद कर रही है। इस फिल्म को लेकर देशभर में चर्चा हो रही है और हर कोई इसे देखना चाहता है। कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। मगर, कई लोग मूवी के लिंक को डाउनलोड कर अपने मोबाइल पर देखना चाहते हैं, जिसकी बहुत बड़ी कीमत उनको चुकानी पड़ सकती है।
कई लोगों के साथ ‘द कश्मीर फाइल्स’ की फ्री डाउनलोड लिंक भेजकर धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं। इसको लेकर नोएडा पुलिस ने लोगों को अलर्ट किया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि साइबर अपराधी मुफ्त मूवी का लालच देकर लिंक भेजते है। वह यूजर्स के फोन हैक कर उनके बैंक खातों को खाली कर सकते हैं। लिहाजा, फिल्म से संबंधित सोशल मीडिया और वॉट्सएप पर आए संदिग्ध लिंक पर क्लिक नहीं करें।
30 लाख की धोखाधड़ी की शिकायत मिली
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नोएडा) रणविजय सिंह ने कहा साइबर अपराधी फिल्म द कश्मीर फाइल्स का लिंक शेयर करने के बाद वॉट्सएप पर इस तरह के मैलवेयर भेज रहे हैं। 24 घंटे में एक पुलिस स्टेशन से 30 लाख रुपए की फ्रॉड की शिकायतें दर्ज हुई हैं। लिहाजा, लोगों को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। लोगों से किसी भी ऑनालाइन ठगी या समस्या के मामले में तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 में फोन करके अपनी शिकायत दर्ज कराएं।
बताते चलें कि अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर ने इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय किया है। फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती है, जिसे देखने के बाद लोग उस दर्द का एहसास कर रहे हैं। यह फिल्म दिल को छू लेने वाली है।