Tirandaj Desk। बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस रूपा दत्ता को पॉकेटमारी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूपा दत्ता को पॉकेटमारी करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि यह घटना अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला के दौरान की है।
बिधान नगर उत्तर पुलिस स्टेशन के मुताबिक बीते शनिवार एक महिला को डस्टबिन में एक बैग फेंकते देखकर पुलिस को उसे लेकर शंका हुई। संदेह के आधार पर उनसे पूछताछ की गई, तो वह गोलमटोल जवाब देने लगी। इसके बाद जब उनके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से कई मनी बैग बरामद हुए, जिनसे कुल 75,000 रुपए मिले।
पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चौंकाने वाला मामला पता चला। महिला ने बताया कि वह बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस रूपा दत्ता है। फिर भी पुलिस ने शक की बिना पर महिला से पूछताछ के साथ ही उसके बैग की तलाशी भी। वह तब हैरान रह गई, जब रूपा के बैग से पुलिस को कई मनी बैग मिले।
इसके बाद पुलिस ने बंगाली अभिनेत्री को पॉकेटमारी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। बिधाननगर अदालत में पेश करने पर अभिनेत्री को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बताते चलें कि रूपा दत्ता ने कुछ साल पहले अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। रूपा कई हिंदी और बांग्ला धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं।
पुलिस ने रविवार को उन्हें बिधान नगर अदालत ने पेश करके पूछताछ के लिए सात दिनों की रिमांड मांगी। रूपा ने अदालत में रोते हुए कहा कि वह अभिनेत्री हैं, भला इस तरह का काम क्यों करेंगी? उन्होंने वहां एक मनी बैग पड़ा देखकर उसे उठाया था और कूड़ेदान में फेंक रही थीं, उसी वक्त पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस पक्ष के अधिवक्ता की तरफ से जब उनसे सवाल किया गया कि उनके पास इतने सारे मनी बैग कहां से आए तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाईं।