मुजफ्फर नगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर नगर जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आ रही है। घटना में पत्नी ने पति पर गैंगरेप करवाने का आरोप लगाया है, वह भी मामा ससुर व अन्य के माध्यम से। कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ी महिला उम्मीदवार ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
कांग्रेस नेत्री व विधानसभा चुनाव लड़ने वाली महिला ने अपने पति अरशद राणा और तीन अन्य लोगों पर गैंगरेप सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का कहना है कि 10 मार्च को मतगणना के दिन उनके पति अरशद राणा उन्हें मतगणना स्थल पर अपने साथ लेकर नहीं गए, बल्कि एक मकान में बंधक बनाकर उनका गैंगरेप कराया।
कांग्रेस नेत्री ने आप बीती सुनाते हुए बताया..
‘मैंने मुजफ्फर नगर के चरथावल विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ा। मेरी शादी अरशद राणा से हुई थी और उसके बाद उसने मेरे साथ धोखाधड़ी की। उसने मुझे बंधक बनाया, मारपीट की। अपने मामा को बुलाया और मेरा रेप कराया। मेरे पास जो पैसे थे, वो लेकर चले गए। उसके बाद मैंने 112 नंबर पर फोन किया। वह नहीं मिला फिर मैंने सिविल लाइन पर फोन किया, वहां से महिला कॉन्स्टेबल आई। उन्होंने मुझे छुड़वाया और थाने लेकर आईं। मैंने कहा है अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं फांसी लगाकर मर जाऊंगी।
मेरी विडियो बनाकर बदनाम करने की कोशिश
पीड़िता ने पति पर आरोप लगाते हुए आगे बताया कि ‘अरशद राणा ने मेरी उल्टी-सीधी विडियो बनाकर पुलिस अधिकारियों को दिखाया, अधिकारी मेरे ऊपर हंस रहे हैं। मुझे बहुत शर्म आती है, मेरा मन कर रहा है कि मैं फांसी लगाकर मर जाऊं। एक महिला के साथ इतना अन्याय हो रहा है, मैं किसी को भी मुंह दिखाने के लायक नहीं रही। मुझे न्याय चाहिए और कुछ भी नहीं। मैंने अरशद के मामा शहजाद के खिलाफ भी तहरीर दी है। उसने मेरे साथ बलात्कार किया है। उसके ड्राइवर और अरशद के खिलाफ भी शिकायत की है, अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं मर जाऊंगी।
आरोपों पर अरशद ने दिया बयान
अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर पीड़ित कांग्रेस नेत्री के पति अरशद राणा ने भी मुजफ्फर नगर के एसएसपी से मिलकर अपना पक्ष रखा। इसके बाद राणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा- ‘बीते हफ्ते गुरुवार को चुनाव हारने के बाद मैं घर गया। अपनी मिसेज के साथ खाना खाया। मैंने उनसे कहा कि अब घर कैसे चलाया जाए, अब आप अपने काम पर ध्यान दो, मैं अपने काम पर ध्यान देता हूं।
आगे अरशद ने बताया उसके बाद मैं सुबह उठकर नमाज पढ़ने गया। जुमे की नमाज पढ़कर जैसे ही घर आया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। मैं अपने गनर के साथ उसकी मोटरसाइकिल से जान बचाकर भागा। इस घटना के बाद भी मैंने घर की इज्जत बचाने के चलते कोई शिकायत नहीं की। फिर मैंने उसी दिन शाम को पत्नी को समझाने के लिए अपने मामा शहजाद को उनके पास भेजा। रात के 11 बज गए, वह नहीं मानी तो मैंने मामा से कहा वापस आ जाओ।
अरशद ने आगे बताया कि ‘इसके बाद जब मैं अपनी फॉरच्यूनर गाड़ी उठाने घर गया, तो वह गाड़ी के पीछे भाग पड़ीं। इसके बाद वह नगर कोतवाली गईं और कहा कि जुमे की रात को अरशद मेरे 1 लाख 5 हज़ार रुपए लेकर भाग गया और मुझे बंधक बनाया। घर में सब जगह कैमरे लगे हुए हैं। जब मैं वहां पर गया ही नहीं तो मैंने उन्हें बंधक कैसे बना लिया। दूसरी बात कि उन्होंने सिविल लाइन थाने में फोन किया कि अरशद ने मुझे बंधक बना रखा है।
अरशद ने बताया इसके बाद दरोगाजी घर पहुंचते हैं और उनकी एक आवाज में मेरी पत्नी घर से बाहर आ जाती हैं। अब आप ही बताइये कि अगर वह घर में बंधक बनी थीं तो एक आवाज में घर से बाहर कैसे आ गईं। वे झूठ बोल रही हैं। उन्होंने नगर थाने में कहा कि अरशद ने 1 लाख 5 हजार रुपए छीन लिए, फिर सिविल लाइन में कहा कि 10 लाख रुपए छीने हैं। मेरे पास कई एविडेंस मौजूद हैं, जिन्हें मैंने पुलिस को दे दिया है। कप्तान साहब ने मुझसे कहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी।’
मीडिया से बातचीत में अरशद राणा ने यह भी बताया कि ‘मेरी दो पत्नियां हैं और जब कांग्रेस ने मुझे विधानसभा का टिकट दिया तो मैंने उन्हें चुनाव लड़वाया। मैं चाहता तो दूसरी पत्नी को भी चुनाव लड़ा सकता था। वो मुझसे कहती हैं कि 24 घंटे मेरे ही साथ रहो, ऐसा कैसे संभव हो सकता है।’
पुलिस का कहना है..
मुजफ्फरनगर के सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने मीडिया को बताया ‘अरशद राणा की पत्नी ने अपने पति और उनके कुछ सहयोगियों के खिलाफ मारपीट और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। चार लोगों पर आरोप लगे हैं। इसमें जो भी वैधानिक कार्यवाही है वह की जा रही है,।जांच की जा रही है, मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।‘
टिकट न मिलने पर रोए थे अरशद राणा
आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले अरशद राणा का मुजफ्फर नगर थाने में फूट-फूटकर रोने का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि टिकट के लिए बीएसपी के एक वरिष्ठ नेता ने उनसे लाखों रुपए ले लिए और टिकट किसी और को दे दिया। अरशद का कहना था कि बीएसपी का यह वरिष्ठ नेता अब उनके रुपए भी वापस नहीं दे रहा है। इस घटनाक्रम के कुछ हफ्ते बाद कांग्रेस ने अरशद राणा की पत्नी को मुजफ्फर नगर की चरथावल विधानसभा सीट से टिकट दिया, पर चुनाव में उनकी जमानत भी जब्त हो गई।
(TNS)