भिलाई। वैशाली नगर पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों शातिर बाइक चुराने के लिए मास्टर चाबी का इस्तेमाल करते थे। दोनों आरोपी कैंप 1 के निवासी बताए जा रहे हैं। वैशाली नगर पुलिस ने दोनों पर चोरी की धाराओं के साथ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। चोरों से पुलिस ने 9 मोटरसाइकिल बरामद किया है।
इस संबंध में वैशाली नगर थाने से मिली जानकारी के अनुसार कैंप-1 संग्राम चौक निवासी एस सचिन उर्फ जहर व जवाहर नगर कैंप -1 निवासी किशन बंजारे को गिरफ्तार किया गया। शहर में बढ़ती मोटरसाइकिल चोरी की शिकायतों के बाद पुलिस इन दोनों आरोपियों के पास पहुंची। दोनों आरोपियों के पास पुलिस ने कुल 9 मोटरसाइकिल जब्त किए हैं। जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
महंगी गाड़ियां बेचते थे सस्ते दामों में
शातिर बाइक चोर शहर में ऐसे जगह पर मोटरसाइकिल चुराते थे जहां बाइक खड़ी करने के बाद चालक दूर निकल जाते हों। इसके लिए लगातार रेकी करते थे। लावारिश दिखने वाली मोटरसाइकिलों पर इनकी नजर होती थी। बड़े ही शातिर आना तरीके से दोनों बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे। चोरी की बाइक को आरोपी इंदिरा नगर कॉलेज के पीछे खंडहर नुमा सुनसान जगह पर छुपाते थे। यही नहीं दोनों महंगी मोटरसाइकिल को सस्ते दामों में बेच देते थे।
वैशाली नगर पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। दोनों के खिलाफ मारपीट, चाकूबाजी व चोरी के 23 ज्यादा मामले में अलग अलग थानों में दर्ज हैं। दोनों कई बार जेल की हवा खा चुके हैं। पुलिस ने बताया कि सचिन उर्फ जहर 3 महीने पहले ही बालोद जेल से छूटा था। वहीं किशन बंजारे कुछ दिन पहले ही दुर्ग जेल से छूटा है। दोनों के खिलाफ चोरी के मामले ज्यादा दर्ज हैं।