जांजगीर। जिले में एसपी ने दो आरक्षकों को उनकी करतूतों से तंग आकर निलंबित कर दिया है। दोनों आरक्षक ही एक ही थाने में पदस्थ थे और पैसा लेकर जुआ खिलाते थे। यही नहीं एक आरक्षक पर तो अपने ही साथी आरक्षक पर बंदूक तानने का आरोप है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एसपी ने सोमवार को दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान इन दाेनों को लाइन अटैच किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरक्षक जांजगीर जिले के मूलमुला थाने में पदस्थ हैं। आरक्षक धर्मेंद्र बंजारे एवं दुर्गेश खूंटे पर यह आरोप है कि दोनों क्षेत्र में पैसा लेकर जुआ खिलाने का काम करते हैं। यही नहीं ड्यूटी टाइम में शराब पीना इनकी रोज की आदत में शुमार है। यही नहीं साथी आरक्षकों के साथ दोनों बदतमीजी से पेश आते थे। दाेनों आरक्षकों के खिलाफ एसपी ऑफिस में लगातार शिकायतें की जा रही थी।
यही नहीं दोनों आरक्षक थाने में अभद्रता भी करते थे। सोमवार को भी दोनों आरक्षकों ने पुलिस कर्मियों से बदसलुकी की और अपने ही साथी आरक्षकों पर बंदूक तान दी। दोनों के खिलाफ एसपी के पास लंबी शिकायतें गई हैं। जांजगीर जिले के एसपी अभिषेक पल्लव ने इस मामले की जांच भी करवाई जिसमें दोनों के खिलाफ की गई शिकायतें सही पाई गई। सोमवार को एसपी अभिषेक पल्लव ने दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया।
एसपी अभिषेक पल्लव ने जारी आदेश में कहा है कि मूलमुला थाने में पदस्थ आरक्षक धर्मेंद्र बंजारे एवं दुर्गेश खूंटे लगातार असामाजिक कार्यों में संलिप्त रहते हैं। वरिष्ठ अधिकारियों से नशे की हालत में वाद विवाद करते हैं। इनके खिलाफ साथी कर्मचारियों के खिलाफ अभद्रता किए जाने के शिकायतें भी हैं। दोनों आरक्षकों के आचरण को देखते हुए उन्हें निलंबित किया गया है। एसपी पल्लव ने कहा कि निलंबन अवधि के दौरान इनका कार्यक्षेत्र रक्षित केन्द्र होगा।