नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और नया इतिहास लिख दिया है। देश में सोशल मीडिया के जरिये अपनी बात को लोगों तक पहुंचाने का चलन शुरू करने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है। भारतीय राजनेताओं में सबसे पहले पीएम मोदी ने ही डिजिटल वर्ल्ड की ताकत को समझा और इसका बखूबी इस्तेमाल भी किया। इसी वजह से पीएम मोदी के यू-ट्यूब चैनल पर 1 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर हो गए हैं। यह विश्व के शीर्ष नेताओं में सबसे अधिक है।
इसके अलावा पीएम मोदी ट्विटर और इंस्टग्राम पर भी लगातार सक्रिय रहते हैं। वे अपनी बातों और विचारों के साथ ही यात्राओं की फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया में साझा करते हैं। बताते चलें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए अक्टूबर 2007 में यूट्यूब चैनल बनाया था। अब तक 164.31 करोड़ से अधिक बार उनके वीडियोज देखे जा चुके हैं।
पीएम मोदी के कुछ सबसे ज्यादा देने जाने वाले वीडियो में 2019 में काशी में उनका स्वागत करते हुए दिव्यांग, तत्कालीन इसरो प्रमुख के सिवन के साथ भावनात्मक क्लिप और एक्टर अक्षय कुमार के साथ इंटरव्यू शामिल हैं।
भारतीय नेताओं से बहुत आगे हैं पीएम मोदी
राष्ट्रीय नेताओं से अगर तुलना की जाए, तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी के यू-ट्यूब पर 5.25 लाख सब्सक्राइबर हैं। वहीं शशि थरूर के यू-ट्यूब पर 4.39 लाख सब्सक्राइबर हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के 3.73 लाख सब्सक्राइबर हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के प्रमुख एमके स्टालिन के 2.12 लाख सब्सक्राइबर हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के यूट्यूब पर 1.37 लाख सब्सक्राइबर हैं।
विश्व में भी सबसे बड़ा कद
वहीं, वैश्विक नेताओं की बात की जाए, तो ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के 36 लाख सब्सक्राइबर हैं और इस तरह वह वैश्विक नेताओं की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर 30.7 लाख यू-ट्यूब सब्सक्राइबर के साथ तीसरे स्थान पर हैं।