जोधपुर। क्रिप्टोकरेंसी ने जहां निवेशकों को जबरदस्त लाभ दिया है, वहीं इसके लिए वारदातों की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। महाराष्ट्र के पुणे में 300 करोड़ रुपए मूल्य की क्रिप्टोकरेंसी के लिए ट्रेडर का अपहरण एक सिपाही ने किया था। इस घटना ने देशभर में सुर्खियां बटोरी। अब ऐसा ही एक मामला जोधपुर के शास्त्रीनगर इलाके से सामने आया है, जहां बीए अंतिम वर्ष के छात्र का क्रिप्टोकरेंसी के लिए अपहरण उसके दोस्त और तीन अन्य युवकों ने कर लिया।
पुलिस ने बताया कि छात्र का अपहरण कर उसे पहले फलोदी ले गए। वहां से जैसलमेर ले जाकर एक कमरे में बंद करके उससे क्रिप्टोकरेंसी मांगी। चाकू दिखाकर मारपीट करने के साथ नग्न कर दिया। जब छात्र ने कहा कि उसके पास क्रिप्टोकरेंसी नहीं है, तो उससे पांच लाख की फिरौती मांगी गई। बाद में उसे बिना नंबरी की बोलेरो में डालकर अपहर्ता जोधपुर छोड़ गए। पीड़ित छात्र उदयमंदिर थाने पहुंचा और केस दर्ज कराया।
उयद मंदिर थाने के एएसआई गोरधनराम ने बताया कि बीए अंतिम वर्ष की पढ़ाई करने वाला एक छात्र ने शिकायत दर्ज कराई है कि 6 फरवरी को उसके एक मित्र सर्किट हाउस रोड पर रहने वाले आयुष ने फोन उसे अपने कमरे पर बुलाया। वहां आयुष मिला और कुछ देर बाद एक स्विफ्ट कार आई, जिसमें तीन युवक सवार थे। इन लोगों ने बीए छात्र को जबरन कार में डाला और चाकू दिखाया।
छात्र से मारपीट की गई और क्रिप्टो करेंसी मांगी गई।बाद 7 फरवरी को यह लोग उसे एक बिना नंबर बोलेरो में डालकर जोधपुर लाए और सर्किट हाउस पर छोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों तलाश में दबिश दी जा रही है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा हे कि जल्द ही पुलिस आरोपियों तक पहुंच जाएगी।