तीरंदाज डेस्क। कई चुनावों से सुर्खियों में रहीं पोलिंग अधिकारी रीना द्विवेदी नए लुक में नजर आईं। लखनऊ के लोक निर्माण विभाग में तैनात लिपिक रीना द्विवेदी की ड्यूटी इस बार मोहनलालगंज विधानसभा के गोसाईगंज में पोलिंग अधिकारी के रूप में लगी है। मंगलवार को वह जैसे ही पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल पर पहुंची, लोगों ने उन्हें घेर लिया।
सुरक्षाकर्मियों से लेकर पोलिंग पार्टियों के कार्मिक व अन्य लोग उनके साथ सेल्फी लेते नजर आए। वह ब्लैक स्लीवलैस टॉप व ऑफ व्हाइट ट्राउजर में नजर आईं। इसके साथ सनग्लासेज भी लगा रखे थे। हर कोई उन्हें एकटक देखता रहा। उन्होंने बताया कि पहले साड़ी पहनी थी, इस बार लुक चेंज किया है। जब लोग आपके बारे में चर्चा करें तो अच्छा लगता है।
रीना द्विवेदी 2017 के विधानसभा चुनाव में पीली साड़ी और 2019 के लोकसभा चुनाव में नीली साड़ी में नजर आई थीं। दोनों बार उनकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग 23 फरवरी को है। इसके लिए वह मंगलवार को वीवीपैट मशीन लेने गई थीं। इसके पहले यूपी चुनाव 2017 और लोकसभा चुनाव 2019 में भी रीना द्विवेदी की तस्वीरें वायरल हुई थीं। यहां तक कि 2019 के लोकसभा चुनाव में पीली साड़ी में दिखीं रीना द्विवेदी को लोग पीली साड़ी वाली चुनाव अधिकारी कहने लगे थे।