भिलाई। रूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच छत्तीसगढ़ के बच्चों को लेकर परिजनों की चिता बढ़ गई है। रूस की ओर से हमले की आशंका को देखकर छत्तीसगढ़ के वे पैरेंट्स बेचैन हैं, जिनके बच्चे यूक्रेन में हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया और दिल्ली के छत्तीसगढ़ सदन में नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिया। इसके बाद अब तक छत्तीसगढ़ से 33 लोगों ने कॉल कर अपने बच्चों की सकुशल वापसी को लेकर संपर्क किया है।
बता दें कि रूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच भारतीय नागरिकों की सकुशल वापसी को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने भी प्रदेश के लोगों की सकुशल वापसी को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यूक्रेन मामलों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने दिल्ली के छत्तीसगढ़ सदन में गणेश मिश्रा को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है।
दो दिन में 33 लोगों ने किया कॉल
यूक्रेन मामलों को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी गणेश मिश्रा के पास अब तक छत्तीसगढ़ से 33 लोगों ने कॉल किया। यह सभी छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से हैं। इन सभी का एक ही सवाल है कि हमारे बच्चों को यूक्रेन से वापस लाने के लिए क्या प्रबंध किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ से नोडल अधिकारी के पास जो कॉल जा रहे हैं उनमें से अधिकतर लोगों के बच्चे वहां पढ़ने गए हैं। सभी अपने बच्चों की वापसी को लेकर काफी चिंतित हैं।
विदेश मंत्रालय से लगातार ले रहे फीडबैक
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी गणेश मिश्रा ने तीरंदाज को बताया है कि दो दिनों में अब तक छत्तीसगढ़ से 33 लोगों के कॉल आ चुके हैं। सभी ने यूक्रेन में रह रहे अपने लोगों की जानकारी साझा की है। इनमें छात्रों के अलावा नौकरी करने वाले भी शामिल हैं। सभी का एक ही सवाल है कि उनके बच्चों को सकुशल लाने के लिए क्या प्रबंध किए जा रहे हैं।
गणेश मिश्रा ने बताया है कि हम लगातार विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं। जैसे-जैसे सूचना मिल रही है उसकी जानकारी विदेश मंत्रालय को दे रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ से जिनके कॉल आ रहे हैं, उन्हें भी हम पूरी वस्तुस्थिति की जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने कहा है कि विदेश का मामला है इसलिए राज्य सरकार सीधा हस्तक्षेप भी नहीं कर सकती। केंद्र सरकार के जरिए सभी को सुरक्षित लाने का प्रयास किया जा रहा है। यही जानकारी छत्तीसगढ़ के लोगों से भी साझा की जा रही है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किए हैं यह नंबर
बता दें छत्तीसगढ़ सरकार ने एक दिन पहले यूक्रेन मामलों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। सरकार ने नोडल अधिकारी की भी नियुक्ति की है। नई दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन से यूक्रेन से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए लैंडलाइन नंबर 011-46156000 और मोबाइल नंबर 9997060999 से संपर्क किया जा सकता है।