भिलाई। रेलवे द्वारा आने वाले दिनों में 16 ट्रेनों का रद्द किया जा रहा है। वहीं कई ट्रेनों को रूट बदलकर व कुछ ट्रेनों को री-शेड्यूल किया जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा इसके पीछे अधोसंरचना विकास के तहत चौथी लाइन की कनेक्टिविटी के कार्य को कारण बताया जा रहा है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है | इसके तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत खरसिया-राबर्टसन सेक्शन में चौथीलाइन कनेक्टीविटी का काम 18 फरवरी से 22 फरवरी 2022 तक किया जायेगा। इस वजह से कुछ ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है।
यह हैं रद्द होने वाली गाडियां
- 18 फरवरी से 26 फरवरी तक गाडी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- 19 फ़रवरी से 27 फरवरी तक गाडी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- 18 फ़रवरी को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 20 फ़रवरी को सीएसएमटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 21 फरवरी को नांदेड़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12767 नांदेड़- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 23 फरवरी को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 22 फरवरी को इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20917 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 24 फरवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 24 फरवरी को वलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 27 फरवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 25 फरवरी को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 27 फरवरी को पटना से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 23 फरवरी को रानी कमलापति(हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज) -सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 24 फरवरी को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति (हबीबगंज) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 19 व 26 फ़रवरी को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 21 व 28 फरवरी को पुणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों को किया जा रहा री-शेड्यूल
- 19, 24 एवं 26 फ़रवरी को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी |
- 18, 21, 22,23 एवं 25 फरवरी को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरन्तो एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी |
- 18 फरवरी से 26 फरवरी तक राजेन्द्रनगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस 01 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी |
- 19, 22 एवं 26 फरवरी को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 01 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी |
इन ट्रेनों का बदला गया रूट
- 22, 25 एवं 26 फरवरी को विशाखापट्टनम से चलने वाली गाडी संख्या 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग संबलपुर-टीटलागढ़-लखोली- रायपुर -बिलासपुर के रास्ते चलेगी |
- 23 , 26 एवं 27 फ़रवरी को अमृतसर से चलने वाली गाडी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-लखोली- टीटलागढ़ संबलपुर के रास्ते चलेगी |
16 trains, bhilai latest news, Bhilai News, chhattisgarh latest news, Chhattisgarh News, Chhattishgarh, latest news, passing through Durg, Railway is canceling, Railway News, Raipur and Bilaspur, SECR, tirandaj.com, छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें, छत्तीसगढ़ न्यूज, ताजा खबर, तीरंदाज डॉट कॉम, भिलाई की ताजी खबरें, भिलाई न्यूज