तीरंदाज डेस्क। इन दिनों पुष्पा फिल्म का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म तो फिल्म इसके गाने भी कमाल कर रहे हैं। ओरिजिनल वर्जन तेलुगु के अलावा तमिल, मलयालम, कन्नड़ वा हिंदी में भी इस फिल्म के डायलॉग व गीत काफी पॉपुलर हो गए हैं। वहीं फिल्म का एक गीत श्रीवल्ली को तो हर भाषा में बनाया जा रहा है। यूट्यूब पर अलग-अलग भाषाओं में गाये गए श्रीवल्ली गीत को लाखों लोग देख रहे हैं और पसंद कर रहे हैं।
अब श्रीवल्ली गीत का ताजा वर्जन अंग्रेजी में भी रिलीज हो गया है। इसे एमा हीस्टर्स ने गाया है। वह डच सिंगर और टीवी पर्सैनिलिटी हैं। एमा ने गाना अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। यू ट्यृब पर एम के 5.1 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। रिलीज होने के बाद से ही अब तक इस गीत को 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और तेजी से आगे पॉपुलर हो रहा है। उसे देखते हुए कहां जा रहा है कि कुछ दिनों में इसके विवर 10 मिलियन को पार कर जाएंगे
श्रीवल्ली गीत के अंग्रेजी वर्जन को यूट्यूब पर कई पॉजिटिव कमेंट मिल रहे हैं हेमा द्वारा गाए इस गीत के शुरुआती बोल “यू टर्न ऑफ द अदर साइड” है। एमा ने इस गीत को बहुत ही खूबसूरती से गया है। पहले बोल अंग्रेजी के और उसके बाद तेलुगू का अंतरा जोड़कर बनाया है। इस गीत को सुनने वाले लोग अलग-अलग कमेंट दे रहे हैं। यू ट्यूब पर इस गीत को काफी पसंद किया जा रहा है।
इन भाषाओं में भी आ चुका है श्रीवल्ली गीत
पुष्पा फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही श्रीवल्ली गाने को देश भर में पसंद किया जा रहा है। मूल वर्जन तेलुगू के अलावा तमिल, मलयालम, कन्नड़ व हिंदी में इस गीत को काफी पसंद किया जा रहा है। तेलगू वर्सन को अब तक यूट्यूब पर 180 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है। इस गीत के अलग-अलग भाषाओं में यूट्यूब पर जारी किया जा रहा है।
श्रीवल्ली गीत के मराठी वर्जन को लगभग सवा करोड़ लोगों ने देखा है। वहीं कुछ दिनों से श्रीवल्ली गीत का भोजपुरी भजन भी काफी ट्रेंड कर रहा है। यही नहीं इस गीत का ओडिया वर्जन भी काफी पॉपुलर हो रहा है। छत्तीसगढ़ में इस गीत पर अलग अलग मीम्स बनाए गए हैं जिसमें गीत के साथ पुष्पा फिल्म के डायलॉग को जोड़कर दिखाया जा रहा है। अपनी अलग शैली के कारण छत्तीसगढ़ में भी इसके काफी पसंद किया जा रहा है। वर्तमान में जिस प्रकार से पुष्पा फिल्म का क्रज दिखाई दे रहा है उसे देखते हुए माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसके और भी भाषाओं में देखा जा सकता है।