रायपुर। कोरोना संक्रमण थमने के साथ ही अब सरकार द्वारा हर सेक्टर में छूट का दायरा बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में अब मंत्रालय को पूरी तरह से अनलॉक कर दिया गया है। यानि अब बाहरी व्यक्तियों के लिए भी मंत्रालय के दरबाजे खुल गए हैं। 21 फरवरी से नई व्यवस्था के तहत आम लोगों को मंत्रालय में प्रवेश दिया जाएगा। रोज दोपहर 2 से 4:30 बजे तक सुरक्षा कार्यालय में दैनिक पास जारी किए जाएंगे।
राज्य शासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण में आ रही कमी को देखते हुए 21 फरवरी 2022 से मंत्रालय महानदी भवन में वैध स्थायी या अस्थायी प्रवेश पत्र धारकों, सुरक्षा कार्यालय द्वारा जारी दैनिक पास धारकों तथा विभागीय सचिव की अनुमति से बाहरी व्यक्तियों को मंत्रालय में प्रवेश की अनुमति प्रदान की गई है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार वर्तमान में कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए अधिकारियों-कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति तय किया गया है। सप्ताह में पांच दिन कार्यअवधि को देखते हुए दैनिक समय में परिवर्तन किया गया है। जिन व्यक्तियों के पास मंत्रालय सुरक्षा कार्यालय द्वारा जारी किए गए, वैध स्थायी-अस्थायी प्रवेश पत्र उपलब्ध हों, उन्हें प्रवेश की अनुमति होगी।
शासकीय कार्य या विभागीय कार्य से मंत्रालय में प्रवेश करना चाहते हैं, उन्हें विभागीय सचिव की अनुमति से ही मंत्रालय में प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य लोग जो बैठक, निजी कार्य तथा सौजन्य भेंट के लिए पहुंचते हैं उन्हें पूर्व की भांति सुरक्षा कार्यालय द्वारा जारी किए जाने वाले दैनिक पास के माध्यम से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। प्रवेश पत्र जारी करने का समय दोपहर 2 बजे से सायं 4.30 बजे तक रहेगा। साथ ही कोविड-19 के लिए समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।