भिलाई 3/चरोदा। छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत बुधवार को भिलाई चरोदा नगर निगम कार्यालय पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने आम लोगों की राहत देते हुए निगम प्रशासन से कहा है कि जिस किसी भी वार्ड में 500 से अधिक आबादी है वहां पर एक अतिरिक्त राशन की दुकान खोलने का निर्देश दिया है। महापौर निर्मल कोसरे ने खाद्यमंत्री के समक्ष यह मांग रखी जिस पर खाद्यमंत्री ने तत्काल आदेश दिया।
इससे पहले भिलाई चरोदा महापौर निर्मल कोसरे ने अपने कार्यालय में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का स्वागत किया। इस दौरान निगम सभापति कृष्णा चंद्राकर सहित एमआईसी सदस्य और कांग्रेस पार्षद व संगठन से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित थे। मंत्री अमरजीत भगत ने महापौर निर्मल कोसरे व सभापति कृष्णा चंद्राकर को मिठाई खिलाकर उनके महापौर व सभापति निर्वाचन पर बधाई दी।
इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार की सोंच और जनकल्याणकारी योजनाओं के अनुरूप भिलाई चरोदा निगम क्षेत्र को विकास के मामले में अव्वल बनाने की बात कही। महापौर निर्मल कोसरे की मांग पर मंत्री अमरजीत भगत ने भिलाई चरोदा नगर निगम क्षेत्र में पांच सौ से अधिक आबादी वाले वार्ड में अतिरिक्त सरकारी राशन दुकान खोलने के लिए आदेश दिया है।
इसे लेकर उन्होंने दूरभाष पर दुर्ग कलेक्टर से चर्चा कर आदेश को शीघ्र अमलीजामा पहनाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही एक बड़ी आबादी को राहत मिलेगी। महापौर निर्मल कोसरे ने कहा कि अधिक आबादी के बाद भी राशन दुकानों की कम संख्या के कारण लोगों को समय पर राशन नहीं मिल पाता था। अब यह समस्या नहीं रहेगी। इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य संतोष तिवारी, एम. जॉनी, संतोषी निषाद, मोहन साहू, देव कुमारी भलावी, पार्षद एस. वेंकट रमना, मनीष वर्मा, शारदा मदनकर, पूर्व पार्षद लावेश मदनकर, भिलाई- चरोदा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मढ़रिया, युवा कांग्रेस नेता असफाक अहमद आदि उपस्थित थे।