भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा अवैध कब्जों को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बीएसपी के पवर्तन विभाग ने खुर्सीपार स्थित नवीन कॉलेज की जमीन पर किए जा रहे कब्जे को तोड़ा। यही नहीं बीएसपी के प्रवर्तन विभाग नगर सेवाएं द्वारा टाउनशिप के मकानों में अवैध कब्जा कर रह रहे 20 लोगों को नोटिस जारी कर जल्द मकान खाली करने नोटिस जारी किया है।
बता दें इन दिनों बीएसपी के नगर सेवाएं विभाग के अंतर्गत प्रवर्तन विभाग द्वारा टाउनशिप में लगातार अवैध कब्जा कर रह रहे लोगों से आवास खाली कराए जा रहे हैं। खाली कराने के बाद इन आवासों को बीएसवपी कर्मचारियों का अलॉट किए जा रहे हैं। यही नहीं अवैध कब्जों के खिलाफ बीएसपी के प्रवर्तन विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में संयंत्र के प्रवर्तन विभाग, नगर सेवाएं द्वारा रिसाली में कब्जा कर रहे एक आवास को सील किया है।
कॉलेज की जमीन पर तोड़ा कब्जा
खुर्सीपार स्थित नवीन कॉलेज की जमीन पर कुछ भू-माफियाओं द्वारा कब्जा किया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलने के बाद प्रवर्तन विभाग द्वारा खुर्सीपार नवीन महाविद्यालय परिसर में बीएसी की जमीन पर बन रहे अवैध निर्माण ढहा दिया गया। यह अवैध निर्माण महाविद्यालय के लिए बीएसपी द्वारा दिए गए स्कूल भवन के पास में किया जा रहा था।
इसके अलावा भिलाई इस्पात सयंत्र के प्रवर्तन विभाग द्वारा आज संपदा न्यालय से पारित डिक्री के आधार पर रिसाली सेक्टर के आवास क्रमांक 93A/00/ को सील कर संपदा न्यालय के सुपुर्द किया। इसके अलावा विभाग द्वारा विभिन सेक्टरों में कुल बीस अवैध कब्जेधारियों को नोटिस दिया गया ।
किराए पर न लें टाउनशिप के आवास
भिलाई इस्पात संयंत्र प्रवर्तन विभाग नगर सेवाएं द्वारा लोगों से अपील करते हुए कहा है कि टाउनशिप के आवास किराया में ना लें। यदि कोई व्यक्ति उन्हें किराया में मकान देता है, या किसी मकान में अपना मकान बता कर अवैध रूप से प्रवेश कराता है तो तत्काल इसकी सूचना प्रवर्तन, विभाग, टी ए बिल्डिंग में दे। प्रवर्तन विभाग ने कहा है कि कुछ माफियाओं द्वारा बाहर से आये छात्रों व लोगों को गुमराह कर अवैध रूप से संयंत्र के आवास किराए पर देकर रुपए ऐंट रहें हैं। प्रवर्तन विभाग ने कहा है किअवैध कब्जे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।