तीरंदाज डेस्क। भारत ने वेस्टेइंडीज के खिलाफ पहले टी-2020 में धमाकेदार जीत दर्ज की है। भारतीय टीम ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को 6 विकेट से हरा दिया है। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 158 रनों के लक्ष्य को 18.5 ओवरों में ही पूरा कर लिया। आज युवा लेग स्पीनर रवि बिश्नोई को डेब्यू का मौका मिला और पहले ही मैच में उन्होंने 2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और ईशान किशन ने टीम इंडिया को जोरदार शुरुआत दिलाई। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 45 गेंदों पर 64 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को रोस्टन चेस ने तोड़ा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को 40 रन के स्कोर पर आउट किया। रोहित ने 19 गेंदों में 4 चौके व 3 छक्कों की मदद से यह रन बनाए। हिटमैन का कैच बाउंड्री लाइन पर ओडीयन स्मिथ ने पकड़ा।
इसके बाद ईशान किशन (35) व विराट कोहली (17) भी जल्द आउट हो गए। ऋषभ पंत (8) भी पारी को संभालने में नाकाम रहे। इसके बाद क्रीज पर आए सूर्य कुमार यादव ने वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत दिला दी। सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 34 रन की पारी खेली। वेंकटेश अय्यर ने छक्का लगाकर भारत के लिए विनिंग रन बनाए।
इससे पहले वेस्टइंडीज ने टास हारकर पहले बल्लेबाजी की। वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ब्रैंडन किंग को भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करा दिया। युजवेंद्र चहल ने सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर काइल मेयर्स (31) को LBW आउट किया। करियर का पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे रवि बिश्नोई ने 11वें ओवर में रोस्टन चेज को LBW आउट कर भारत को तीसरा कामयाबी दिलाई। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने रोवमन पावेल को भी पवेलियन चलता कर दिया।
दीपक चाहर ने 14वें ओवर में अकील हुसैन का विकेट लिया। निकोलस पूरन 43 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 61 रन बनाने के बाद हर्षल पटेल का शिकार बने। पूरन ने अपने टी-20 करियर की छठी और भारत के खिलाफ दूसरी फिफ्टी जमाई है। ओडीयन स्मिथ पारी की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल को विकेट दे बैठे। इस प्रकार वेस्टइंडीज ने भारत के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे भारतीय टीम ने एक ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया।