कोलकाता। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच आठ रनों से जीत लिया है। भारत के 187 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को आखिरी के 12 गेंदों में 29 रनों की जरुरत थी, लेकिन भुवनेश्वर ने 19वें ओवर में भारत के पक्ष में मैच डाल दिया। उन्होंने महज चार रन देकर निकोलस पूरन का बड़ा विकेट हासिल किया।
19वें ओवर की एक-एक गेंद का रोमांच
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मुकाबले को आखिरी ओवर में आठ रन से जीत लिया। कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए इस हाई स्कोरिंग और बेहद करीबी मुकाबले में आखिरी तक दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में बाजी भारत के नाम रही।
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मुकाबले को आखिरी ओवर में आठ रन से जीत लिया। कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए इस हाई स्कोरिंग और बेहद करीबी मुकाबले में आखिरी तक दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में बाजी भारत के नाम रही। भारत ने मैच जीतने के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी ले ली। हालांकि, भारत के लिए ये जीत इतनी आसान नहीं रही।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत (52*) और विराट कोहली (52) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 186 रन बनाए। इसके जवाब में मेहमान टीम 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 178 रन ही बना पाई। एक समय यह मैच वेस्टइंडीज की झोली में जाता दिख रहा था और उसे आखिरी 12 गेंदों में 29 रन की दरकार थी, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में भारत की मैच में वापसी करा दी। ऐसे में आइए जानते हैं महत्वपूर्ण ओवर के एक-एक गेंद का रोमांच…
पहली गेंद:
भुवनेश्वर ने पॉवेल को पहली गेंद डाली जो मिडिल स्टंप पर फुल टॉस थी लेकिन कैरेबियाई बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा पाए और डीप मिडविकेट पर खेलकर सिर्फ एक रन लिया।
दूसरी गेंद:
इस बार भुवी ने पूरन को गेंद डाली और उनसे दूर रखते हुए ऑफ स्टंप से बाहर गुड लेंथ पर गेंदबाजी की। पूरन ने इसे फ्रंटफुट से पुल करने की कोशिश की लेकिन बीट हो गए और उन्हें कोई रन नहीं मिला।
तीसरी गेंद:
भुवनेश्वर ने इस गेंद पर मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ दिया। उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली जिसपर पूरन ने हवाई शॉट खेला लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर एक्सट्रा कवर की तरफ गई और वहां रवि बिश्नोई ने पीछे भागते हुए जोरदार कैच लपक लिया। पूरन इस वक्त 41 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुए। भुवनेश्वर की लगातार दूसरी डॉट गेंद।
चौथी गेंद:
भुवी की यह गेंद इस बार पॉवेल के लिए थी। पॉवेल ने यॉर्कर गेंद पर ऑफ स्टंप के बाहर से तेज शॉट लगाया था लेकिन गेंद सीधे लॉन्ग ऑफ के खिलाड़ी के पास गई और मेहमान टीम को सिर्फ एक रन मिला।
पांचवीं गेंद:
इस बार भुवी ने कैरेबियाई कप्तान पोलार्ड को ऑफ स्टंप के बाहर पटकी हुई गेंद फेंकी। इसपर पोलार्ड ने पुल किया और गेंद डीप स्क्वेयर लेग के फील्डर के पास गई और यहां भी सिर्फ एक रन ही मिला।
छठी गेंद:
भुवनेश्वर ने इस बार पॉवेल को सटीक यॉर्कर के साथ अपना ओवर समाप्त किया। विकेट के बराबर में ऑफ और मिडिल स्टंप पर गेंद गई, जिसे लॉन्ग ऑन पर खेला गया और एक रन मिला।
(TNS)