दुर्ग। जिला न्यायालय में एक महिला ने वकील को थप्पड जड़ दिया। यही नहीं महिला ने अपनी बेटी का केस बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में जमकर बवाल किया। घटना बुधवार दोपहर बाद की बताई जा रही है। इस घटना से दुर्ग कोर्ट में अधिवक्ताओं में खासी नाराजगी हैं।
अधिवक्ताओं ने इस मामले में कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। इस पर कोतवाली पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार महिला के खिलाफ अधिवक्ता हरेन्द्र उमरे की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता वकील ने बताया कि सेक्टर-6 निवासी हर्ष नंदिनी कौशिक बुधवार दोपहर को कोर्ट पहुंची। महिला की बेटी का एक मामला फैमिली कोर्ट में चल रहा है। महिला का केस अधिवक्ता हरेन्द्र उमरे देख रहे हैं। महिला पहले अधिवक्ता के पास पहुंची और केस को लेकर बात करने लगी। इसके बाद अचानक महिला के तेवर बदल गए।
अधिवक्ता हरेन्द्र उमरे ने शिकायत में बताया कि महिला केस बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए गाली गलौच करने लगी। इस बीच अधिवक्ता ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन महिला ने एक थप्पड जड़ दिया। कोर्ट में मौजूद अन्य वकीलों ने भी यह नजारा देखा।
इसे लेकर अधिवक्ताओं में खासी नारजगी देखी गई। शाम को अधिवक्ताओं ने बैठक की और इस मामले में कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने महिला के खिलाफ धारा 323, 294, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।
घटना के बाद कोर्ट में बढ़ा तनाव
कोर्ट में अधिवक्ता के साथ हुई इस घटना को लेकर वकीलों ने कड़ी निंदा की है। महिला के वकील हरेन्द्र उमरे ने बताया कि फैमिली कोर्ट में उनकी बेटी का केस पेंडिंग है। इस मामले में महिला कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी। महिला ने कोर्ट में जिस तरह हंगामा किया वह अशोभनीय है। इस घटना के बाद कोर्ट का माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया।