रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विगत 1 माह से अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे किसान गुरुवार को बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कल राजधानी रायपुर पहुंच रहे हैं। आंदोलनरत किसान राहुल गांधी के सामने अपनी मांगे रखने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए बड़ी संख्या में किसान राजधानी में जुट रहे हैं।
बता दें राजधानी के नवा रायपुर में बीते 3 जनवरी से 27 गांव के किसान धरने पर बैठे हुए हैं। अपनी प्रमुख मांगों को लेकर किसान लगभग एक माह से आंदोलनरत हैं। बीते 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालकर सरकार का विरोध किया था। वहीं अब गुरुवार को राहुल गांधी के सामने प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं। इसके लिए आंदोलनरत किसानों ने रणनीति बना ली है।
व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए हो रहे लामबंद
आंदोलनरत किसान सोशल मीडिया में व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर कल के धरना प्रदर्शन की रणनीति तैयार कर रहे हैं। बड़ी संख्या में किसानों से रात में ही राजधानी रायपुर में ड़ेरा डालने की बातें की जा रही हैं। राज्य सरकार द्वारा राजधानी के प्रमुख मार्गों पर बाड़े बंदी किए जाने पर भी किसान नेता उग्र हो रहे हैं वह आज रात से ही राजधानी रायपुर में किसानों को जमा होने की अपील कर रहे हैं।
धरना स्थल पर फोर्स तैनात
इधर किसानों के धरना स्थल पर बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को प्रस्तावित राहुल गांधी के दौरे को लेकर सरकार भी अलर्ट है। किसान कल्याण समिति युवा प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अपील की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में धरना स्थल पहुंचे। आसपास की दुकानों को दिनभर बंद किए जाने की अपील भी की जा रही है।
राहुल गांधी का पुराना पोस्टर भी कर रहे शेयर
आंदोलनरत किसान व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से राहुल गांधी का एक पुराना पोस्टर शेयर कर रहे हैं। यह पोस्टर 2012 का है। नया रायपुर बरोदा में 18 मई 2012 को हुए किसान महासम्मेलन और विशाल धरना प्रदर्शन में राहुल गांधी ने भाग लिया था। इस पोस्टर को शेयर कर कांग्रेस सरकार का विरोध किया जा रहा है। यही नहीं व्हाट्सएप ग्रुप में पुष्पा फिल्म का मशहूर डायलॉग “झुकेगा नहीं साला” भी ट्रेंड कर रहा है। आंदोलनरत किसान सरकार के खिलाफ इस पुष्पा फिल्म के डायलॉग का इस्तेमाल कर रहे हैं।