धमतरी। जिले में छात्रों द्वारा एक स्कूली छात्र को हथियार दिखाकर धमकाने का मामला सामने आया है। छात्र द्वारा उधार के रुपए वापस मांगने पर अन्य छात्रों द्वारा यह काण्ड किया गया। इस पूरे घटना क्रम में खास बात यह है कि इनकी लीडर एक नाबालिग लड़की है। पीड़ित छात्र की शिकायत पर पुलिस ने आठ नाबालिगों को हिरासत में लिया है। मामले में मारपीट की धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
यह पूरी घटना धमतरी जिले के रुद्री थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित छात्र ने बताया कि उसने एक किशोरी को 2 हजार रुपये उधार दिए थे। छात्र ने बताया कि वह अपने रुपये उस लड़की से मांग रहा था। इस दौरान लड़की ने छात्र को रुपये लौटाने के बहाने रुद्री बैराज के पास बुलाया। जब छात्र वहां पहुंचा तो मौके पर लड़की के साथ 7 नाबालिग और थे।
पुलिस ने बताया कि रुद्री बैराज पहुंचने के बाद नाबालिग लड़की ने छात्र को धमकाना शुरू कर दिया। इस दौरान लड़की के साथ पहुंचे अन्य नाबालिगों ने भी छात्र को धमकाना शुरू कर दिया। इस दौरान नाबालिगों ने पिस्टल व त्रिशूल जैसे दिखने वाले हथियार दिखाकर मारने की धमकी दी। यही नहीं पीड़ित छात्र को सभी एक दुकान के पीछे ले गये और वहाँ भी धमकाया।
पिता को कॉल किया तो पहुंची पुलिस
इसके बाद पीड़ित छात्र ने किसी तरह अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी। उसके पिता ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग लड़की के साथ अन्य नाबालिगों को भी हिरासत में लिया। पुलिस ने उनके पास से हथियार जब्त कर लिए हैं।
की जा रही है कार्रवाई
रुद्री थाना क्षेत्र में नाबालिगों द्वारा छात्र को घमकाने का मामला सामने आया है। इस मामले में 8 नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। इनके खिलाफ मारपीट, धमकी देने व आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
– निवेदिता पॉल
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, धमतरी