भिलाई। पावर जिम सेक्टर-6 में शनिवार को डेड लिफ्ट स्ट्रांगमैन कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया। नई प्रतिभाओं को सामने लाने के उद्देश्य से किए गए इस आयोजन में तीन एज केटेगरी में चार वजन समूह के बीच प्रतिस्पर्धा रखी गई। दिनभर हुए इवेंट के बाद शाम को परिणाम घोषित किए गए। श्रीकांत सिंह पावर जिम के डेडलिफ्ट स्ट्रांग मैन बने। विजेता श्रीकांत को कृष्ण कुसुम इंटरटेनमेंट की ओर से 1100 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया।
डेडलिफ्ट स्ट्रांगमैन कॉन्टेस्ट की अलग-अलग वेट कैटेगरी में विजेता घोषित किए गए। 25 वर्ष व 59 किलो वेट कैटेगरी में गौरव वर्मा प्रथम, सत्यजीत द्वितीय व अनुराग दिलवर तीसरे स्थान पर रहे। 30 वर्ष व 59 किलो वेट कैटेगरी में नवीन चंद्र बोस प्रथम, सुनील राव द्वितीय व मयन दिलवर तृतीय स्थान पर रहे। 20 वर्ष आयु व 66 किलो वेट कैटेगरी में धीरेंद्र स्वर्णकार प्रथम व तुषार देवांगन द्वितीय स्थान पर रहे।
इसी प्रकार 25 आयु व 66 किलो वेट कैटेगरी में मोहन कुमार प्रथम, सुधीर वर्मा द्वितीय व जिओल फ्लिप्स तीसरे स्थान पर रहे। 30 वर्ष 66 किलो वेट कैटेगरी में भूपेंद्र कुमार प्रथम, पीआर मयंक द्वितीय, जितेंद्र वर्मा तृतीय स्थान पर रहे। 20 वर्ष व 74 किलो वेट कैटेगरी में मनोज कुमार इकलौते विजेता रहे। इसी प्रकार 25 वर्ष आयु व 74 किलो वेट कैटेगरी में आतिफ अली खान प्रथम, आकाश साहू द्वितीय व आदित्य जांगड़े तीसरे स्थान पर रहे।
30 वर्ष व 74 किलो वेट कैटेगरी में किशोर जंघेल इकलौते विजेता रहे। इसी प्रकार 20 वर्ष व 83 किलो वेट कैटेगरी में रोशन कुमार प्रथम व असरान अली द्वितीय स्थान पर रहे। 25 वर्ष 83 किलो वेट कैटेगरी में श्रीकांत सिंह प्रथम, शुभम द्वितीय तथा हरेंद्र पाल तीसरे स्थान पर रहे। 30 आयु व 83 किलो वेट कैटेगरी में मनीष इकलौते विजेता रहे। इसी तरह 30 वर्ष व 93 किलो वेट कैटेगरी में अजीत कुमार इकलौते विजेता रहे।
पावर जिम में आयोजित डेडलिफ्ट स्ट्रांग मैन कॉन्टेस्ट के अतिथियों में मयंक चतुर्वेदी, देवेंद्र यादव, उमेश कुमार, रवि यादव, आसिफ अली खान, भागीरथ साहू, जयदीप साहू, आर्य साहू आदि उपस्थित रहे। इनकी उपस्थिति में इस प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता के ओवरऑल चैंपियन श्रीकांत सिंह को कृष्ण कुसुम एंटरटेनमेंट की ओर से 1100 रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पावर जिम के सचिव कृष्णा साहू ने बताया कि अब आने वाले समय में पावर जिम में प्रत्येक माह विभिन्न इवेंट्स में लगातार प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। ताकि भिलाई के युवाओं आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।