तीरंदाज डेस्क। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है लेकिन इस दौरान मौतों के आंकड़ों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान देश में 1733 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है। वहीं इस बीच देशभर में कोरोना संक्रमण के 1.61 लाख नए मामले सामने आए। कोरोना से बढ़ रही मौतों के बीच WHO ने भी चिंता बढ़ाने वाली जानकारी दी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा जानकारी के मुताबिक देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 4.16 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। बीते 24 घंटों में 2 लाख 81 हजार 109 मरीज स्वस्थ हुए। इसके साथ ही रिकवरी का आंकड़ा 3 करोड़ 95 लाख 11 हजार 307 तक पहुंच गई है। वहीं कुल मौतों का आंकड़ा 4 लाख 97 हजार 976 हो गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 16 लाख 21 हजार 603 मरीजों का वर्तमान में इलाज किया जा रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आई है। एक दिन पहले देश का पॉजिटिविटी दर 11.69% था जो घटकर 9.26% पर आ गया है। लगातार दूसरे दिन देश में दो लाख से कम केस मिले हैं। 20 जनवरी के बाद से लगातार कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है।
WHO ने कहा 57 देशों में फैला ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट
देश और दुनिया में कोरोना संक्रमण के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) डब्ल्यूएचओ ने चिंता बढ़ाने वाली जानकारी दी है। WHO ने कहा है कि ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट BA.2 अब तक 57 देशों में फैल चुका है। WHO का कहना है कि जिस रफ्तार से ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट BA.2 बढ़ रहा है, आने वाले दिनों में खतरनाक हो सकता है। इसे देखते हुए सभी देशों को विशेष सावधानी बरतने कहा गया है। हालांकि WHO ने ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट BA.2 को ज्यादा खतरनाक नहीं बताया है।