भिलाई। रविवार रात को शराब के नशे में एक आरक्षक द्वारा खुर्सीपार क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया गया। दुर्ग पुलिस का यह आरक्षक शराब के नशे में इतना धुत था कि इसने एक युवक की पिटाई कर दी। मामले में युवक ने खुर्सीपार थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बाद में आरक्षक ने भी युवक के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई। खुर्सीपार पुलिस ने इस मामले में काउंटर केस दर्ज किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक आरक्षक कुंदन सिंह दुर्ग पुलिस लाइन में पदस्थ है। कुंदन सिंह निवास इंदिरा चौक खुर्सीपार में है। घटना रविवार रात की बताई जा रही है। आरक्षक कुंदन सिंह ने प्रवीण नाम के युवक की पिटाई कर दी। इस दौरान आरक्षक कुंदन सिंह नशे में धुत था और नशे में ही प्रवीण की पिटाई की। इस मामले में के प्रवीण खुर्सीपार थाने में शिकायत दर्ज कराई।
बताया जा रहा है कि कुंदन सिंह ने शराब पीकर क्षेत्र में गुंडागर्दी कर रहा था। युवक प्रवीण वाट गुपचुप का टेला लगाता है। विवाद की शुरुआत गंदगी फैलाने को लेकर हुई जिसके बाद नशे में धुत आरक्षक कुंदन सिंह ने उसकी पिटाई कर दी। मामले में प्रवीण ने शिकायत दर्ज कराई तो आरक्षक ने भी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद दोनों का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया जिसमें आरक्षक द्वारा अत्याधिक शराब पीने की बात सामने आई।
इसके बाद आरक्षक द्वारा भी प्रवीण पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद खुर्सीपार पुलिस ने दोनों के मामले में काउंटर केस दर्ज किया। इस मामले में दोनों की शिकायत पर एक दुसरे के खिलाफ धारा 323, 294 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।
खुर्सीपार थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि आरक्षक कुंदन सिंह खुर्सीपार में रहता है और वह रक्षित केन्द्र में पदस्थ है। उसके द्वारा शराब के नशे में मारपीट की शिकायत की गई। मुलाहिजा कराने पर आरक्षक की रिपोर्ट में शराब पीना पाया गया। आरक्षक कुंदन सिंह ने भी प्रवीण नाम के युवक के खिलाफ शिकायत की है। इस मामले काउंटर केस दर्ज किया गया है।