तीरंदाज डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को अपना चौथा आम बजट पेश करेंगी। इससे पहले कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी दे दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी मिल गई है। कुछ देर में ही आम बजट पेश किया जाएगा।
आम लोगों को आम बजट से काफी उम्मीदें हैं। कोरोना संक्रमण काल के बाद आर्थिक तंगी से गुजर रहे लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। हर वर्ग को ध्यान में रखकर बजट बनाने का दावा किया जा रहा है। कुछ देर बाद इसकी तस्वीर साफ हो जाएगी।
महंगाई से त्रस्त आम आदमी
बता दें कि बजट में सबसे ज्यादा लोगों की नजरें इस पर है कि सरकार महंगाई से राहत देने क्या प्लान बना रही है। विशेषकर घरेलू इन दिनों के बढ़ते दाम चिंता का विषय है। आम आदमी घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती कीमतों से परेशान है। इस बजट से उम्मीद है कि इस ओर सरकार का ध्यान देगी। इसके अलावा छोटे मझोले व्यापारी भी विशेष पैकेज की राह देख रहे हैं। बाहर हाल कुछ देर बाद बजट भाषण पढ़ा जाएगा इसके बाद ही तस्वीर साफ हो जाएगी।