भिलाई। कोरोना संक्रमण की कम होती रफ्तार को देखते हुए दुर्ग कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने शनिवार को नया आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 12वीं तक की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी। इस संबंध में कलेक्टर ने आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया। वहीं आदेश में कहा गया है कि केवल परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से ही संचालित की जाएंगी।
बता दें कि दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमण के कारण जिले में स्कूलों व कॉलेजों की पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हुई है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी कर दिया था। वहीं कक्षाओं से लेकर परीक्षाएं भी ऑनलाइन पद्धति से आयोजित करने की निर्देश दिए थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से संक्रमण दर में भारी कमी आई है जिसे देखते हुए नया आदेश जारी किया गया।
कलेक्टर भुरे द्वारा जारी आदेश के अनुसार वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति स्थिर है। लगातार संक्रमण घट रहा है जिसे देखते हुए दुर्ग जिले के अंतर्गत आने वाले समस्त स्कूलों में कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित करने की अनुमति दी जाती है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि ऑफलाइन माध्यम से केवल परीक्षाओं के आयोजन के अनुमति होगी। वहीं सभी कक्षाओं की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से पूर्व की भांति ही संचालित की जाएंगी।
आदेश में कहा गया है कि इस दौरान कोविड-19 से बचाव के संबंध में जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के साथ ही अब स्कूलों में ऑफलाइन परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी। वही ऑफलाइन परीक्षा के आयोजन से पारदर्शिता आने की भी बात कही जा रही है। इधर घटते कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह भी माना जा रहा है कि जल्दी कक्षाओं को भी ऑफलाइन माध्यम से संचालित करने की अनुमति मिल सकती है। फिलहाल इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया है।