भिलाई। खुर्सीपार के अटल अवास शिवाजी नगर में बकरी की हत्या का मामला सामने आया है। पड़ोसी की लात के कारण बकरी की मौत हुई और इस मामले में शिकायत पर खुर्सीपार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु हत्या का केस भी दर्ज कर लिया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
दरअसल यह पूरा मामला पड़ोसी के घर पर बकरी के घुसने से शुरू हुआ। अटल आवास शिवाजी नगर खुर्सीपार निवासी मुस्कान अंसारी ने अपने घर पर पांच बकरियां पाल रखी हैं। 23 फरवरी को मुस्कान अंसारी ने अपनी बकरियों को सीड़ी के पास बांध दिया। रात को जब बकरियों को ऊपर ले जाने खोला इनमें एक बकरी कूद कर पड़ोसी पप्पु के आंगन में चली गई।
पड़ोसी पप्पु के आंगन में बकरी कुछ खाने लगी। इस दौरान पप्पु वहां पहुंचा और बकरी को लात से मारने लगा। इसे लेकर मुस्कान सवाल किया तो पप्पु विवाद करने लगा। इसके बाद उसने बकरी को अपने घर लेकर चली गई। रात भर बकरी चिल्लाती रही, सुबह देखा तो बकरी की मौत हो चुकी है। इस मामले मुस्कान अंसारी ने खुर्सीपार थाने में शिकायत दर्ज कराई। खुर्सीपार पुलिस ने शिकायत पर आरोपी पप्पु के खिलाफ धारा 429 पशु हत्या अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है।
पांच साल की हो सकती है सजा
इस मामले में खुर्सीपार थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि पड़ोसी द्वारा लात मारने से बकरी की मौत संबंधी शिकायत मिली है। इस मामले पशु हत्या अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया इस मामले में दोषी को पांच वर्ष तक की सजा हो सकती है और साथ में जुर्माने का भी प्रावधान है। अभी मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।