नई दिल्ली। ब्लाकेज हो या हार्ट अटैक दिल के मरीजों के लिए बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। खासकर उन लोगों के लिए जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को लाखों नहीं कुछ हजार रुपए में ही उनका इलाज सुनिश्चित हो सकेगा।
..जी हां यह बात सच है। कहा जाए हर किसी के लिए दिल के साथ अब जेब को भी राहत मिलेगी। दिल की धमनियों में ब्लाकेज व हार्ट अटैक के मरीजों के लिए दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में अब 9450 रुपये से लेकर 23,620 रुपए तक की दवा युक्त स्टेंट उपलब्ध कराया जा रहा है। इसलिए मरीज को पहले की तरह मजबूरी में अधिक कीमत पर स्टेंट खरीदने की जरूरत नहीं है। वह अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार स्टेंट का चयन कर सकेंगे।
मिली जानकारी अनुसार जीबी पंत अस्पताल में पिछले मंगलवार से यह सुविधा शुरू हो गई है। अब 9450 रुपए व 11,550 रुपए की दवा युक्त स्टेंट से एंजियोप्लास्टी शुरू हो गई है। लिहाजा दिल्ली सरकार के इस अस्पताल में दिल की एंजियोप्लास्टी सस्ती हो गई है।
जीबी पंत अस्पताल के डाक्टर के अनुसार जल्द ही राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी व जनकपुरी स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भी निर्धारित कीमत पर स्टेंट मिलने लगेंगे। इससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राहत मिलेगी और कम खर्च में उनका इलाज सुनिश्चित हो सकेगा। जीबी पंत अस्पताल में दूसरे जगहों से भी मरीज पहुंचते हैं। इसलिए दूसरे राज्यों के मरीजों को भी फायदा होगा।
केंद्र सरकार की पहले से कम हुईं स्टेंट की कीमतें
उल्लेखनीय है कि स्टेंट की कीमतें पहले बहुत अधिक थी। मरीजों को एंजियोप्लास्टी में भारी भरकम रकम खर्च करनी पड़ती थी। केंद्र सरकार ने फरवरी 2017 में स्टेंट की कीमतें 85 प्रतिशत तब कम कर दी थीं। इसके बाद मार्च 2020 को राष्ट्रीय औषध मूल्य निर्धारण प्राधिकरण द्वारा किए गए संशोधन के तहत अभी बगैर दवा वाले स्टेंट का अधिकतम शुल्क 8261 रुपए, दवा युक्त और बायोडिग्रेडेबल स्टेंट का अधिकतम शुल्क अधिकतम 30,080 रुपए निर्धारित है।
पंत अस्पताल में नई दरें लागू
डाक्टरों के अनुसार जीबी पंत अस्पताल में नई दरें लागू होने से पहले दवा युक्त स्टेंट का शुल्क 23,625 रुपए निर्धारित था। बीपीएल कार्डधारक गरीब मरीजों को निःशुल्क स्टेंट उपलब्ध कराने की व्यवस्था है, लेकिन अन्य मरीजों के पास एक स्टेंट के लिए 23,625 रुपए खर्च करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था। एम्स व आरएमएल अस्पताल में भी स्टेंट के लिए 23 हजार से 30 हजार रुपए खर्च करने पड़ते हैं।
सिरोलिमस व एवरोलिमस दवाई वाले स्टेंट कम दरों पर उपलब्ध
जीबी पंत अस्पताल प्रशासन ने पिछले साल स्टेंट की उपलब्धता के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की थी। इसके तहत अस्पताल में अब सिरोलिमस व एवरोलिमस दवाई वाले स्टेंट कम दरों पर उपलब्ध हो गए हैं। स्टेंट की नई दरें अस्पताल की कैथ लैब के बाहर चस्पा कर दी गई हैं। इससे मरीजों को अपनी क्षमता के अनुसार स्टेंट के चयन का विकल्प मिल गया है। ये स्टेंट भारत के औषधि महानियंत्रक से स्वीकृत हैं। डाक्टर कहते हैं कि हार्ट अटैक होने पर इमरजेंसी में निजी अस्पतालों में एंजियोप्लास्टी में तीन लाख से पांच लाख रुपये खर्च होता है। जबकि जीबी पंत में अब सिर्फ 9450 रुपये में एंजियोप्लास्टी हो जाएगी।
सिरोलिमस दवा युक्त स्टेंट का शुल्क
इसमें पांच तरह के स्टेंट उपलब्ध हैं। गुणवत्ता के अनुसार उसके शुल्क 9450 रुपए, 12,075 रुपए, 16,695 रुपए, 19,845 रुपए और 23,620 रुपए है।
एवरोलिमस दवा युक्त स्टेंट का शुल्क
इसमें छह तरह के स्टेंट उपलब्ध हैं। गुणवत्ता के अनुसार शुल्क 11,550 रुपए, 12,000 रुपए, 12,075 रुपए, 16,695 रुपए, 19,845 रुपए व 23,570 रुपए है। इन स्टेंट में दवा धीरे-धीरे शरीर में रिलीज होती है।
बगैर दवा वाले स्टेंट महज 5249 रुपए में उपलब्ध
जीबी पंत अस्पताल में मरीजों को बगैर दवा वाले स्टेंट महज 5249 रुपए और 5774 रुपए में उपलब्ध होंगे। हालांकि इसकी गुणवत्ता अच्छी नहीं मानी जाती है। इसलिए बगैर दवा वाले स्टेंट का इस्तेमाल लगभग बंद हो गया है।
(TNS)