रायगढ़। जिले की खरसिया पुलिस ने शातिर उठाईगीरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इन उठाईगीरो की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। खरसिया क्षेत्र में दो उठाईगिरी के मामले में उनकी तलाश थी। गिरफ्तारी के बाद शातिर बदमाशों ने जो खुलासे किए उससे पुलिस भी हैरान रह गई। दोनों आरोपी आसपास के क्षेत्रों में ऐसी दूसरी वारदातों को भी अंजाम दे चुके हैं।
इस मामले में एसडीओपी खरसिया निमिषा पांडेय ने बताया कि 21 जनवरी को अपेक्स बैंक के बाहर बुजुर्ग व्यक्ति के डिक्की से 56000 रुपए पारकर अज्ञात आरोपी फरार हो गए थे। आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की गई। मंगलवार को पेट्रोलिंग के दौरान इसी हुलिए के दो युवक एसबीआई खरसिया के बाहर देखे गए। मुखबिर की सूचना पर दोनों को हिरासत में लिया गया।
नगर में हुई उठाईगिरी के मामले में मिले फुटेज से मिलान कराने पर यह दोनों बदमाश की पहचान हुई। इसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने उठाईगीरी की उक्त वारदात को अंजाम देना कुबूल किया। इसके अलावा दोनों उठाईगीर ने तीन और मामलों में शामिल होने की बात बताई। पकड़े गए आरोपी के नाम पत्थलगांव निवासी आकाश नटराज व सोनू नट है। इनके दो और साथी भी हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 21 जनवरी को अपेक्स बैंक के बाहर वृद्ध व्यक्ति का पीछा किया। अंबिका ज्वेलर्स के सामने वृद्ध ने बाइक खड़ी की और र दुकान के अंदर चला गया। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर डिक्की में रखे 56000 लेकर फरार हो गए। एक अन्य घटना में नवंबर 2021 को खरसिया क्षेत्र में स्टेट बैंक के बाहर एक बुजुर्ग से भी 20000 की उठाईगिरी की थी।
इसके अलावा महासमुंद जिले के बसना में एक महिला से 2 लाख रुपए की लूट भी की थी। यही नहीं बीते 6 जनवरी की रात लैलूंगा स्टेट बैंक में ग्रिल तोड़कर सेंधमारी भी की थी। इन सभी मामलों में दोनों आरोपियों के साथ दो और साथी भी हैं जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास 76 हजार रुपए कैश व एक मोटर साइकिल बरामद किया है। फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 379, 34 के तहत कार्यवाही की गई है।