शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला लगातार छठवें दिन मंगवार को भी जारी रहा। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सेंसेक्स में 1,545 प्वाइंट्स की गिरावट के बाद वह 57,491 और निफ्टी 468 अंक टूटकर 17,149 पर बंद हुआ। इसकी वजह से निवेशकों के 9.56 लाख करोड़ रुपए डूब गए।
शुक्रवार को 270 लाख करोड़ रुपए का मार्केट कैप सोमवार को 260.44 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वहीं, पिछले सोमवार को 280 लाख करोड़ रुपए का मार्केट कैप। इस लिहाज से देखें तो महज एक हफ्ते में शेयर बाजार में निवेशकों ने 19.48 लाख करोड़ रुपए गंवा दिए।
उधर, मंगलवार को सेंसेक्स 1000 अंकों की गिरावट के साथ खुला और 57,000 के स्तर से नीचे आ गया। वहीं निफ्टी भी 16850 पर आ गया। सोमवार तक के आंकड़ों के मुताबिक, छह कारोबारी दिनों में बाजार 3817.4 अंक टूट चुका है। इससे पहले गत 20 दिसंबर को सोमवार के ही दिन 1189.73 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी।
विदेशी निवेशकों ने सोमवार को जमकर बिकवाली की। सबसे अधिक गिरावट आईटी, मेटल और रियल्टी सेक्टर में रही। बिकवाली का यह रुख पिछले एक सप्ताह से जारी है। तभी गत 17 जनवरी को बाजार 61,308 अंक पर था जो अब 57,491.51 अंक पर पहुंच गया। हालांकि, इन गिरावट के बीच भी दवा बेचने वाली कुछ कंपनियों के शेयर भाव में बढ़त देखी गई।
इसके अलावा डॉलर की तुलना में कमजोर हो रहे रुपए, अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने के संकेत और यूक्रेन और रूस के बीच तनाव की वजह से बाजार तेजी से गिर रहा है।
सोमवार से लेकर पिछले पांच दिनों में सेंसेक्स
17 जनवरी —– 61308.91
18 जनवरी —– 60,754.86
19 जनवरी —- 60,098.82
20 जनवरी —– 59,464.62
21 जनवरी —- 59,037.18
24 जनवरी —- 57,491.51